अमरावतीमहाराष्ट्र

फर्जी क्रीडा प्रमाणपत्र के जरिए प्राप्त की नौकरी, पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती /दि. 2– अमरावती ग्रामीण पुलिस दल में 2022 में क्रीडा प्रमाणपत्र के आधार पर चालक पुलिस कर्मी के रुप में भर्ती हुए जवान के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है. इस पुलिस जवान ने सेपक टकरा नामक खेल में प्राविण्य मिलने का प्रमाणपत्र जोडा था. लेकिन वह जांच के बाद फर्जी पाए जाने से ग्रामीण पुलिस ने गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित चालक के खिलाफ 31 दिसंबर को मामला दर्ज किया है. इस जवान का नाम स्थानीय नक्षत्र टाऊनशिप निवासी पंकज विजयराव केने है.
जानकारी के मुताबिक पंकज केने ने वर्ष 2021 में ग्रामीण पुलिस दल में निकली भर्ती प्रक्रिया में आवेदन किया था. यह भर्ती प्रक्रिया 2022 में संपन्न हुई. इस भर्ती में पंकज केने चालक पुलिस कर्मचारी के रुप में नियुक्त हुआ. इस भर्ती के समय केने ने पुलिस के पास सेपक टकरा नामक खेल में 30 वे सिनियर महाराष्ट्र चैंपियनशिप में प्राविण्य मिलने का प्रमाणपत्र जोडा था. इस प्रमाणपत्र की जांच करने पर उस पर ग्रामीण पुलिस को संदेह हुआ था. उस समय पंकज केने ने अपील में जाकर गुहार लगाई. उस समय अन्य दो कागजपत्र लाकर यह प्रमाणपत्र वैध होने की बात सिद्ध की थी. इस आधार पर पुलिस ने उसे अस्थाई नियुक्ति देते हुए प्रशिक्षण के लिए भेजा. उसका 9 माह का प्रशिक्षण पूरा हुआ. प्रशिक्षण से आने के बाद वह ग्रामीण पुलिस दल में मोटर परिवहन विभाग में कार्यरत हुआ. फिलहाल वह उसी स्थान पर कार्यरत है. लेकिन उसने दिए प्रमाणपत्र पर तथा वह वैध है, यह साबित करने के लिए प्रस्तुत किए कागजपत्र फर्जी रहने का संदेह रहने के कारण ग्रामीण पुलिस ने युवक व क्रीडा संचालनालय के पास वह कागजपत्र भेजे थे. इस पर यह प्रमाणपत्र फर्जी रहने की बात ग्रामीण पुलिस को सूचित की गई. इस आधार पर ग्रामीण पुलिस दल के अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे ने गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पंकज केने के खिलाफ जालसाजी तथा फर्जी कागजपत्र प्रस्तुत करने के प्रकरण में मामला दर्ज किया है. यह मामला दर्ज होने के कारण पंकज केने बाबत ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अब क्या निर्णय लेते है, यह बात अभी सामने नहीं आई है. लेकिन इस घटना से पुलिस महकमें में खलबली मच गई है.

Back to top button