अमरावतीमहाराष्ट्र

दो दलालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज

अमरावती/दि.1– गंभीर रुप से बीमार एक व्यक्ति के खेत व प्लॉट की विक्री करते हुए दो दलालों ने उससे मिली रकम उस व्यक्ति को नहीं दी. जिसके चलते पैसों को लेकर पहले ही परेशान रहने वाले ताराचंद मोतीराम मेश्राम (48, यशोदानगर गली नं.1) नामक उस व्यक्ति ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतक की बहन द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने सलीम खान तथा वली कलंदर खान नामक दो लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 306 व 34 के तहत आत्महत्या हेतु उकसाने का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि, ताराचंद मेश्राम को बहुत अधिक शराब पीने की लत थी. जिससे उसका लीवर खराब हो गया था. साथ ही उसे पाइल्स व भगंदर की भी तकलीफ थी. जिसके चलते उसका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. ऐसे में उसने दो वर्ष पहले अपने खेत व प्लॉट को बेचने हेतु निकाला तथा विक्री का जिम्मा सलीम खान तथा वली कलंदर खान नामक दो दलालों को दिया. परंतु इन दोनों दलालों ने 2 वर्ष पहले खेत व प्लॉट की विक्री करते हुए उससे मिले पैसे ताराचंद मेश्राम को देने की बजाय आपस में ही बांट लिये. ऐसे में पहले ही आर्थिक दिक्कतों से जुझ रहा ताराचंद्र मेश्राम अपने साथ हुई इस जालसाजी के चलते और भी परेशान हो गया तथा उसने 30 जनवरी को दोपहर 2 बजे के आसपास जहर गटकते हुए इसकी जानकारी अपनी बहन को फोन पर दी. पश्चात ताराचंद्र मेेश्राम को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. परंतु इलाज के दौरान ताराचंद्र मेश्राम की मौत हो गई.
मिली शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button