शिरजगांव की शिक्षिका पर जालसाजी का मामला दर्ज

चांदूर रेल्वे/दि.21 – तबादला प्रक्रिया वर्ष 2022 में संवर्ग-1 के तबादले का लाभ लेने के लिए विकलांगता फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के प्रकरण में निमगव्हाण के जिला परिषद शाला की तत्कालीन सहायक शिक्षिका व फिलहाल चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा में कार्यरत ज्योति कृष्णराव बरडे के खिलाफ चांदूर रेल्वे थाने में गुरुवार को मामला दर्ज किया गया है.
ज्योति बरडे यह निमगव्हाण की शाला पर वर्ष 2022 में कार्यरत थी. उस समय तबादला की प्रकिया में संवर्ग-1 से लाभ के लिए विकलांगता का फर्जी प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर प्रशासन की दिशाभूल करने का आरोप उस पर है. विभागीय जांच में यह बात सिद्ध होने से जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा के निर्देशानुसार पंचायत समिति के विस्तार अधिकारी (शिक्षण) विनय देशमुख ने इस बाबत चांदूर रेल्वे थाने में शिकायत दर्ज की है.