राजुरा बेडे के पास आकाश खिराले की हत्या का मामला
जंगल में फेंके चाकू व कपडे बरामद
* मृतक का मोबाइल भी पुलिस को मिला
* विशाल रामटेके को आज ले जायेंगे अदालत
अमरावती/ दि.23– खुद की जान बचाने के लिए विशाल रामटेके ने आकाश खिराले नामक व्यक्ति की हत्या कर दो लोगों को गंभीर रुप से घायल कर दिया था. इस मामले में नांदगांव पेठ पुलिस ने रहाटगांव-राजुरा बेडा मार्ग के स्मशान भूमि के पीछे तालाब के पास से चाकू और ईट भट्टी परिसर से विशाल के कपडे बरामद कर लिये है. इसके अलावा वलगांव मार्ग पर मृतक आकाश का मोबाइल फेंका गया था. पुलिस ने वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है. आज पुलिस कस्टडी की समयावधि समाप्त होने के कारण हत्यारोपी विशाल को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.
हत्या के अपराध में गिरफ्तार किया गया विशाल रामटेके, उसके मित्र अभिषेक रामटेके एक लडकी के साथ रहाटगांव स्मशान भूमि के पास जाकर चर्चा कर रहे थे. इस समय आकाश खिराले व उसके दो मित्रों ने उन तीनों को चाकू का डर बताते हुए जमकर पीटा था. जिसके कारण युवती व अभिषेक घटनास्थल से भाग गए. मगर विशाल उनके कब्जे में फंस गया. उन्होंने विशाल को तालाब के पास ले जाकर चाकू का डर दिखाते हुए, उसकी बेदम पीटाई करते हुए मोबाइल पर वीडियो निकाल रहे थे. इस दौरान उन तीन में से एक के हाथ से चाकू नीचे गिर गया. यह अवसर देखकर विशाल ने चाकू से तीनों पर सपासप वार किया. इस हमले में आकाश की मौत हो गई और उसके दोनों साथी गंभीर रुप से घायल हुए थे. घटनास्थल पर मिली काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने दूसरे दिन हत्या करने वाले विशाल रामटेके को गिरफ्तार कर लिया. तालाब के पास फेंका चाकू पुलिस ने बरामद किया. घटना के बाद विशाल कपडे बदलने के लिए इटभट्टी के पास गया था. वहां उसने खुन से सने कपडे बदलकर आकाश खिराले का मोबाइल वलगांव मार्ग पर फेंक दिया था. पुलिस ने वह कपडे और मोबाइल भी बरामद कर लिया है. आज विशाल रामटेके को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.