गोल्डन फाईबर कंपनी के सुरक्षा अधिकारी पर विनयभंग का मामला दर्ज
महिला कामगारों की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती /दि. 15– विषबाधा प्रकरण से चर्चा में आए नांदगांव पेठ एमआईडीसी के गोल्डन फाईबर कंपनी में कार्यरत सुरक्षा अधिकारी जॉन रावत (62) के खिलाफ मंगलवार 14 जनवरी को नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन में विनयभंग का मामला दर्ज किया गया. एक महिला कामगार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
गोल्डन फाईबर कंपनी में कार्यरत पीडित 41 वर्षीय महिला यह 22 जून 2024 को पहली शिफ्ट में काम कर रही थी उस समय सुरक्षा अधिकारी जॉन रावत राऊंड पर पहुंचा. पीडित महिला सिर दर्द के कारण सिर पर हाथ लगाकर बैठी थी. जॉन रावत ने उससे इस बाबत पूछताछ कर काम क्यों नहीं कर रहे, ऐसा कहा. सिर दर्द का कारण बताने पर जॉन रावत ने उससे बुरा बर्ताव करते हुए शरीर सुख की मांग की. इस कारण पीडित महिला की तबियत बिगड गई. वह चक्कर आकर गिरने से उसे अन्य कामगारों ने उठाकर बैठाया, तब उसने सारी हकिकत कामगारों को बताई. जॉन रावत यह अन्य महिला कामगारों के साथ भी इस तरह का बर्ताव करता है. लेकिन उसके खिलाफ कोई भी शिकायत देने सामने नहीं आता. क्योंकि, वह कामगारों को नौकरी से निकालने की धमकी देता है. रावत की हमेशा बुरी नजर रहती थी, ऐसा पीडित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है. जॉन रावत की तकलीफ बढने से आखिरकार महिला ने नांदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जॉन रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
* महिला कामगारों ने की डीसीपी से मुलाकात
गोल्डन फाईबर कंपनी में कार्यरत 30 से 35 महिला कामगारों ने मनसे महिला सेना जिलाध्यक्ष शरयू पाजणकर के नेतृत्व में मंगलवार को दोपहर में पुलिस आयुक्तालय में पहुंचकर उपायुक्त सागर पाटिल से मुलाकात की. इस अवसर पर महिला कामगारों ने जॉन रावत बाबत शिकायत की. रावत यह महिला कामगारों के साथ बातचीत करते समय अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करता है और बुरा बर्ताव भी करता है. इस कारण उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग महिला कामगारों ने की.