डॉक्टर के खिलाफ विनयभंग व बदनामी करने का मामला दर्ज
डॉ. जयदीप पावडे नामजद, जांच जारी

अमरावती / दि. 7– दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत साईनगर में अस्पताल चलाने वाले डॉ. जयदीप पावडे के खिलाफ 27 वर्षीय युवती के साथ विनयभंग करने के साथ ही उसकी बदनामी करने का मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक उक्त 27 वर्षीय युवती अपनी दादी का इलाज करने हेतु हमेशा ही डॉ. पावडे के अस्पताल में जाया करती थी. जिसके चलते उसका डॉ. पावडे से परिचय हो गया था और डॉ. पावडे ने उसका मोबाइल नंबर भी लिया था. जिसके बाद डॉ. पावडे अक्सर ही उस युवती को फोन किया करता था. जिसके लिए उक्त युवती द्बारा हमेशा मना किया जाता था. इसी दौरान विगत 24 मार्च को उक्त युवती की एक युवक के साथ सगाई हो गई और मई माह में उक्त युवती का विवाह होना तय हुआ. ऐसे में कल 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे के आसपास डॉ. पावडे ने उक्त युवती का उसके घर तक पीछा किया और उसका रास्ता रोककर धमकी दी कि अगर उसने बात नहीं की तो वह उसके होनेवाले पति को उसके बारे में झूठी जानकारी देकर उसकी बदनामी करेगा. इसी बीच उक्त युवती की भावी ससुराल के लोगों ने उसके घर आकर बताया कि कुछ दिन पहले डॉ. जयदीप पावडे उनके घर पहुंचा था और उसने उक्त युवती के साथ अपना विवाह होने का प्रमाणपत्र दिखाया था. जिसके चलते ससुराल पक्ष के लोगों ने उक्त युवती के साथ होनेवाले वैवाहिक रिश्ते को तोड दिया. ऐसे में उक्त युवती ने डॉ. जयदीप पावडे के खिलाफ दर्यापुर पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर दर्यापुर पुलिस ने बीएनएस की धारा 78 (2), 356 (2) के तहत विनय भंग व बदनामी करने का मामला दर्ज किया.