अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधायक यशोमति के खिलाफ भी दर्ज हो मामला

युवा स्वाभिमान पार्टी ने सीपी रेड्डी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.7 – विगत 4 जून की शाम लोकसभा चुनाव का नतीजा घोषित होते ही कांग्रेस प्रत्याशी बलवंत वानखडे की जीत का जश्न मनाने हेतु कांग्रेस नेत्री व विधायक यशोमति ठाकुर की अगुवाई में बिना अनुमति विजयी जुलूस निकाला गया तथा विधायक यशोमति ठाकुर ने उपहासात्मक अंदाज में धनुष्यबाण चलाने का अभिनय करते हुए अपने समर्थकों की भीड को उकसाया. जिसके बद भीड में शामिल कुछ युवकों ने महिलाओं के लिए अश्लील इशारें करने के साथ ही हिंदू देवी-देवताओं सहित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया. जिसके लिए विधायक यशोमति ठाकुर को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. इस आशय की मांग युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपे गये ज्ञापन में की गई.
युवा स्वाभिमान पार्टी की कई महिला पदाधिकारियों ने आज दोपहर शहर पुलिस आयुक्तालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से मुलाकात की तथा उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए 4 जून की शाम घटित हुई घटना के संदर्भ में अपना रोष प्रकट किया. इस समय प्रतिनिधि मंडल में शामिल महिलाओं ने सीपी रेड्डी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, विगत 4 जून को कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाली गई विजयी रैली में जो कुछ हुआ. उससे अमरावती शहर सहित जिले की महिलाओं में असुरक्षा की भावना है. साथ ही आम नागरिकों को अपने बाल बच्चों की भविष्य की चिंता हो रही है. इसके साथ ही 4 जून की शाम चुनावी नतीजा स्पष्ट होते ही समूदाय विशेष के वास्ता रखने वाले कुछ लोगों ने शहर के व्यापारिक क्षेत्रों में जमकर दहशत फैलाना शुरु कर दिया था. जिसके चलते लूटपाट के डर की वजह से व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी थी. इसी तरह चांदूर बाजार में ऑटों से जा रहे एक दम्पति पर कांग्रेस की विजय रैली में शामिल 15 से 20 लोगों ने जबरन हरा रंग फेंकते हुए पति-पत्नी के साथ मारपीट भी की. इन सभी घटनाओं के लिए पूरी तरह से कांगे्रस की वरिष्ठ नेत्री यशोमति ठाकुर व कांग्रेस के स्थानीय नेता जिम्मेदार है. जिन्होंने पुलिस की अनुमति नहीं रहने के बावजूद भी अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ गैरकानूनी तौर पर विजयी जुलूस निकाला. साथ ही जुलूस में शामिल लोगों को भी हुडदंग करने के लिए उकसाया.
ज्ञापन सौंपते समय युवा स्वाभिमान पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैरिसे, महिला प्रवक्ता सुमती ढोके, महिला शहराध्यक्ष अर्चना तालन व चंदा लांडे सहित प्रीति देशपांडे, पल्लवी गोस्वामी, प्रियंका सचदेव, उषा प्रधान, श्रध्दा बिसने मंगला जाधव, शरयु पाजणकर, माला खुरसले, मंदा राउत, बल्ली चौधरी, नीता खडसे, रेणुका खाडे, वंदना जामनेकर, मनीषा तिवारी, दिपाली शाहाकर, साक्षी राउत, अमिता जयस्वाल, अंजली ठाकुर, सीमा ठाकुर, रंजना लाड, लीना भोंगाडे, लक्ष्मी गुप्ता, सुनीता ढोले, दिपाली तारपुरे, ममता यादव, कांचन देवतडे, रेखा यादव कल्पना बनकर, पल्लवी कचवे, सीमा धवस, स्मिता ढोके, शिल्पा वाघ, छाया अंबाडकर, लता आकोटकर, सीमा लव्हालकर, भावना राउत, कोकीला इंगले, कनिका तिवारी, कल्पना चितवार, साक्षी उमक, जया तेलखडे, कांचन कडू, लीला विधले, प्रीती मारोडकर, अंकीता सरांगे, सारीका माला, लता अंबुलकर, रोशनी लुचईवाले, सोनल बदरले, सोनाली पुंडकर, कल्पना चितवार, शांता देवघडे, प्रतिभा बोरकर, निशा गावंडे, मीनाक्षी चितवार, सारिका अवघड, सविता नेवारे, अर्चना चव्हाण, दीपिका पवार, प्रगती बोज्जे, योगिनी मंद्रे, प्रतिभा चंचाने, अरुणा चाचने, अश्विनी ढोके, रोशनी खेडकर, सीमा बुंदिले, प्रेमा लव्हाले, सुनील सावरकर, प्रियंका बुलानी, शारदा सचदेव आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button