अमरावतीमुख्य समाचार

शिवाजी कॉम्प्लेक्स में आग लगने से छात्रों के बाल-बाल बचने का मामला

सात दिन में जवाब पेश नहीं किया तो होगी कार्रवाई

* महापालिका के दमकल विभाग ने संबंधितों को थमाया नोटीस
* कोचिंग संचालकों का दावा, 2017 में ली थी अनुमति
अमरावती/ दि.12- रेलवे स्टेशन से एसटी बस डिपो मार्ग उस्मानिया मस्जिद के सामने स्थित शिवाजी कॉम्प्लेक्स के दूसरे माले पर स्थित होमियो क्लिनिक में शार्टसर्कीट की वजह से भीषण आग लगी थी. इस कॉम्प्लेक्स के सबसे उपरी माले याने आग लगने वाले होमियो क्लिनिक के ठिक उपर 6 विभिन्न कोचिंग क्लासेस है. यहां लगी आग से बचने के लिए विद्यार्थी छत पर जाने के गेट का ताला तोडकर अपनी जान बचाने के लिए छत पर भागे थे. ऐन वक्त पर दमकल विभाग की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए 200 से अधिक विद्यार्थियों की जान बचाई थी. इस कॉम्प्लेक्स में आग से बचने के किसी भी तरह के अग्नीशमन यंत्र न होने और कॉम्प्लेक्स में फायर ऑडिट किया है या नहीं इस बारे में मनपा के दमकल विभाग ने सभी संबंधित संचालकों को सात दिन में जवाब पेश करने का नोटीस थमाया है. इस बारे में कोचिंग क्लासेस के संचालकों का कहना है कि, उनके पास मनपा की 2017 में ही अनुमति है. वे नोटीस का जवाब देकर सभी दस्तावेज पेश करेंगे.

* किसी को नहीं छोडेंगे
शिवाजी कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग के बाद मनपा के दमकल विभाग व्दारा संबंधितों को सात दिन का नोटीस थमाया गया है. इस बारे में दमकल अधिक्षक सैय्यद अन्वर ने बताया कि, हमारी ओर से सभी संचालकों को व मीडिया के माध्यम से भी सात दिन का नोटीस दिया है. उसके बाद भी सात दिन में जवाब देने के लिए संबंधित संचालक उपस्थित नहीं होते हेै तो, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग लेंगे और बाजार परवाना विभाग की सहायता से आगे कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि आग बुझाने के बाद यह मामला खत्म नहीं हुआ है. कोचिंग क्लासेस के विद्यार्थियों के जीवन का सवाल है. अमरावती शहर की हर कोचिंग क्लासेस की खोज की जाएगी और आग से संबंधित ऑडिट व आग से बचाने के लिए क्या संसाधन है, इसकी जानकारी लेंगे. बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड कर लापरवाही बरतने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोडा जाएगा. फिलहाल नोटीस देने के बाद जवाब के लिए सात दिन का इंजार किया जा रहा है.

* नोटीस का जवाब देंगे
इस बारे में कोचिंग क्लासेस के संचालक उमेश आगलावे से चर्चा की गई. उनसे प्रतिक्रिया मांगने पर सबसे पहले मीडिया पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, उन्हें बेवजह बदनाम किया जा रहा है. जब उनसे कहा गया कि, बच्चों के जिंदगी का सवाल है. आपको भी सामने आकर सच्चाई का सामना करना चाहिए, तब उन्होंने बताया कि मनपा से उन्हें 2017 में अनुमति मिली है. हम मनपा को नोटीस का जवाब देेंगे. सभी संबंधित दस्तावेज जमा किये गए है. यह दस्तावेज मनपा के समक्ष प्रस्तुत कर हमारे बाजू से सच्चाई रखेंगे. उन्होंने जल्द ही सारे दस्तावेज पेश करने की बात बताई.

* अधिकांश मोबाइल बंद, या जवाब नहीं
शिवाजी कॉम्प्लेक्स के सबसे उपरी माले में एसीएलए तपुल्त कोचिंग क्लासेस, ग्रेटफुल इंजीनियरिंग सक्सेस कोचिंग, बन्सल क्लासेस प्रा.लि., मुंबई लैंडिंग ट्रेस्ट ट्रीप फॉर सीएटी, सीईटी, बीबीए, जीआरई, सीएलएटी क्लासेस, आईडीएस फैशन एण्ड इंटेरियर डिजाइन, निंबुस कैटलयस्ट जैसी कोचिंग क्लासेस है. उनके संचालकों से मनपा व्दारा थमाए गए नोटीस बारे में प्रतिक्रियाएं लेने के लिए फोन किया गया था. मगर 6 कोचिंग में से अधिकांश संचालकों ने या तो फोन नहीं उठाया या तो मोबाइल बंद थे. इसमें से एक संचालक से चर्चा हुई. उन्होंने मनपा की अनुमति होने का दावा किया है.

Back to top button