धन्वंतरी हॉस्पिटल को प्रदान किया एक लाख रुपए का धनादेश
चंद्रकांत पोपट ने जन्मदिन के अवसर की सहायता
अमरावती/दि.16– हाल ही में 11 अक्तूबर को रघुवीर मिष्ठान के संचालक चंद्रकांत पोपट का जन्मदिन था और इस जन्मदिन पर समाज सेवा की भावना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने धन्वंतरी अस्पताल को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया. हम जिस समाज में रहते हैं उसे हमें कुछ देना है और समय मिलने पर हमें उस कर्ज को चुकाना होता है. प्रत्येक नागरीक को इसके प्रति जागरुक होना चाहिए. समाज के प्रति इस ऋण को जानकर शहर के सुप्रसिद्ध रघुवीर स्वीट्स के संचालक चंद्रकांत पोपट ने जरुरतमंदो की मदद के लिए अपने जन्मदिन पर स्थानीय धन्वंतरी हॉस्पिटल को एक लाख रुपए का चेक दिया.
इस राशि से जरुरतमंद मरीजों की मोतियाबिंद सर्जरी की जाएगी. चंद्रकांत पोपट नेत्रदान, देहदान और अंगदान के विषयों पर हमेशा जागरुकता फैलाते है और काम करते है. उन्हें जब भी जरुरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिलता है तो वह ऐसे ही मदद करते है. धन्वंतरी हॉस्पिटल ने बताया कि, उनकी मदद से अब तक 300 से ज्यादा मरीजों की मोतियाबिंद की सर्जरी हो चुकी है. इस चेक को स्वीकार करते हुए धन्वंतरी हॉस्पिटल के डॉ. ओ. जी. मुंदडा, प्रो. अशोक ठाकरे, संजय वानखडे (मर्डीकर), प्रकाश कालबांडे, भैयासाहब ठाकरे, डॉ. बिपीन राठोड, डॉ. भाविक चांगोले, डॉ. ऐश्वर्या पचगाडे, डॉ. साक्षी जिंतुरकर और अस्पताल के अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर चंद्रकांत पोपट का शाल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया तथा केक काटा गया. अस्पताल की ओर से चेक स्वीकार कर सभी ने चंद्रकांत पोपट के लंबी उम्र की कामना की और आशा व्यक्त की कि, हर नागरीक में समाज सेवा के प्रति ऐसी ही जागरुकता बनी रहे. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, नरेश पोपट और राजेंद्र आडतिया उपस्थित थे.