
वरुड/दि.1- वरुड तहसील के मौजा फत्तेपुर शिवार के किसान चेतन अतुल वाडे के खेत के गोठे को बुधवार को दोपहर 4 बजे के अचानक आग लग गई. इस आग में गोठे में बंधी तीन गाय की झुलसने से मौत हो गई तथा गोठे सहित कृषि साहित्य जलकर राख हो गया.
वरुड नगर परिषद के अग्निशमन दल ने आग को काबू में किया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. फत्तेपुर के किसान चेतन वाडे का मौजा फत्तेपुर शिवार में खेत है. खेत में कृषि साहित्य, खेती शस्त्र और मवेशियों के लिए गोठा है. बुधवार को दोपहर 4 बजे के दौरान इस गोठे को अचानक आग लग गई. आग लगी दिखाई देते ही आसपास के किसानों ने उसे बुझाने का प्रयास किया. वरुड नगर परिषद के अग्निशमन दल ने घटनास्थल पहुंचकर आग को काबू में किया. लेकिन तब तक गोठे में बंधी तीन गाय की झुलसने से मौत हो गई और गोठे में रखा खेती का सारा साहित्य जलकर राख हो गया.