
* तीन दिन के उपचार के बाद 10 वर्षीय बालक ने तोडा दम
अमरावती /दि.27– शहर के चीचफैल क्षेत्र में शुरू एक पारिवारिक धार्मिक आयोजन की खुशियां तब मातम में बदल गई, जब उनके घर के एक 10 वर्षीय बालक की पड़ोसी के घर में झूले पर खेलते समय फांसी लगने से मौत हो गई. मृत बालक का नाम नमन नितिन निंभोरकर (10) है.
जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले चीचफैल निवासी निंभोरकर परिवार के घर पर एक धार्मिक कार्यक्रम शुरू था. जिससे घर के सभी सदस्य काम काज में व्यस्त थे. नमन वहीं खेल रहा था. इसी दौरान वह खेलते-खेलते पड़ोसी के घर में गया, तब उस घर में कोई नहीं था. जिससे वह उस घर में बने रस्सी के झूले से खेलने लगा. इसी बीच झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई. उसी समय घर में आये कुछ अन्य बालकों ने जमन को झूले की रस्सी से लटका देखा तो सभी को आवाज लगाई. तुरंत दौड़े नागरिकों ने उसे तत्काल इलाज के लिए गाडगे नगर क्षेत्र में स्थित परिजात अस्पताल में दाखिल किया. वहां 3 दिन चले इलाज के बाद बाद आखिर डॉक्टरों ने बुधवार की दोपहर 11 बजे उसे मृत घोषित किया. जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल में भेजा गया. पीएम के समय बुधवार को दोपहर में इर्विन के शवागार के बाहर भारी भीड़ उमड़ी थी.