सडक किनारे खडे बालक की दुर्घटना में मौत
एक महिला घायल, शव लेकर ग्रामवासी पहुंचे पुलिस स्टेशन
दर्यापुर/दि.12– तेज रफ्तार से दौड रही एक अज्ञात दुपहिया के चालक ने सडक किनारे से पैदल चल रहे राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 11 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई तथा एक महिला घायल होने की घटना मंगलवार को दोपहर में 12.30 बजे के दौरान गायवाडी-दर्यापुर मार्ग पर घटित हुई. मामला दर्ज करने की मांग को लेकर एंबुलन्स के साथ बालक का शव लेकर रात 9 बजे मां, रिश्तेदार और ग्रामवासी तथा शिंदे शिवसेना के जिलाध्यक्ष गोपाल अरबट व पदाधिकारी दर्यापुर थाना पहुंच गए थे. इस कारण कुछ समय के लिए तनावपूर्ण वातावण हो गया था.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत बालक का नाम मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के रामघाटी निवासी विरेज सूरज उईके (11) है. जबकि जख्मी महिला का नाम शुभरती रवि काकोडिया (19) है. बताया जाता है कि, बैतूल जिले से कामकाज के लिए आए मजदूर अपने परिवार के साथ गायवाडी खेतशिवार में पिछले एक पखवाडे से रह रहे है. घटना के समय मजदूर गायवाडी मार्ग से सटकर एक खेत में काम कर रहे थे. घटना के समय शुभरती और विरेज दोनों घर की तरफ आने के लिए मुख्य मार्ग पर पहुंचे उसी समय अज्ञात दुपहिया वाहन चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी और दुर्घटना के बाद भाग गया. दोनों घायलो को दर्यापुर उपजिला अस्पताल में लाया गया. पश्चात अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने विरेज उईके को मृत घोषित किया. जबकि जख्मी महिला शुभरती पर उपचार जारी है. घटना के बाद रात को इस बालक का शव लेकर उसके रिश्तेदार और शिवसेना शिंदे गुट के पदाधिकारी दर्यापुर पुलिस स्टेशन पहुंच गए. वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सभी ने पुलिस स्टेशन में ठिया जमा लिया था. तनावपूर्ण स्थिति निर्माण होने से पुलिस ने तत्काल जांच शुरु करते हुए आरोपी वाहन चालक की दुपहिया जब्त कर ली है.