अमरावती

कार व ट्रक में टक्कर, एक की मौत

शेंदोला खुर्द की घटना

अमरावती/ दि.11 – तेज गति से आ रही कार व ट्रक में हुई भीषण टक्कर के कारण कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. यह सडक दुर्घटना अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामार्ग के शेंदोला खुर्द के पास पेट्रोल पंप के समीप कल 10 अप्रैल के तडके 7 बजे घडी.
आकाश अशोक राठी (38, अकोला) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले कार चालक का नाम है व पेशे से सीए होने की जानकारी मिली है. सडक दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि, कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. नांदगांव पेठ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टर्माटम के लिए रवाना की. ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुुरु कर दी.

Back to top button