18 मूल्यों का संगम नारी की पहचान करवाकर उपलब्ध करवाता है मंच
जेएलडब्ल्यू एपेक्स की आरओएम झोन डिम्पल पगारिया का कथन

* अमरावती लेडिज विंग की लॉन्चिंग एण्ड ओथ सेरेमनी
* नेहा चोपडा के नेतृत्व में कार्यकारिणी ने संभाला पदभार
अमरावती/दि.24– ‘जीतो’ यह सेवा, ज्ञान, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, कनेक्टीविटी, नेटवर्किंग जैसे 18 मूल्यों का एक ऐसा संगम है, जो हर नारी को खुद की पहचान करवाकर मंच उपलब्ध करवाने का प्रयास करता है. वह उन्हें सशक्त बनाने के साथ सक्षम बनाने की कोशिश करता है. ऐसा प्रतिपादन जेलएलडब्ल्यू एपेक्स की कन्वेनर आरओएम जोन डिम्पल पगारिया ने किया. स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित महेश भवन में रविवार को सुबह 11.30 बजे जीतो अमरावती लेडिज विंग की लॉन्चिंग व ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वे बोल रही थी.
कार्यक्रम में जीतो मेट्रोमोनी डायरेक्टर प्रियंका परमार, जेएलडब्ल्यू एपेक्स के कन्वेनर आरओएम जोन डिम्पल पगारिया, मेम्बरशिप कन्वेनर लकेश मार्लेचा, सचिव दीपक मोदी, कोषाध्यक्ष हेमंत कोठारी, जीतो नागपुर लेडिज विंग की अध्यक्ष सीमा कोठारी, सचिव रितू कटारिया, मनीष ताथेड प्रमुखता से उपस्थित थे. आरओएम जोन कन्वेनर डिम्पल पगारिया ने बताया कि, ‘जीतो’ में सेवा के माध्यम से साधु संतों की सेवा करते हैं. साधर्मी सेवा करते है, जो बच्चे विदेश पढने जाते हैं. उच्च शिक्षा का लाभ लेना चाहते हैं, किंतु आर्थिक समस्याएं बाधा बन रही है, तो ऐसे बच्चों को शिक्षा लोन उपलब्ध करवाना, छात्रावास सेवा भी मुहैया करवाई जाती है. महिला सशक्तिकरण के तहत हम हर नारी को उद्योग जगत में आगे बढने के लिए मदद करते हैं. हर 15 दिन में हम पूरे भारतवर्ष से ‘जीतो’के माध्यम से जुडने का प्रयास करते है. ‘जीतो’ के 18 वर्टिकल्स हैं. जैसे मेट्रोमोनी, मायनॉरिटी, हेल्थ, स्पोर्ट्स, न्यूट्रिशन, आर्ट एण्ड कल्चर जैसे कई का समावेश है. इसके माध्यम से हमें हर दिन कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिलेगा. नया सीखने के लिए ‘जीतो’ से जुडने का आवाहन उन्होंने किया. प्रियंका परमार ने मेट्रोमोनी एप की जानकारी देते हुए भविष्य में इसका जैन समाजबंधुओं को किस प्रकार का लाभ मिलेगा. इसकी जानकारी दी. मेम्बरशिप कन्वेनर लकेश मार्लेचा ने बताया कि, जैन विश्वस्तरीय व्यापार संगठन में आगामी 20 सालों के लिए सदस्य बनने हेतु व्यक्ति 11 हजार शुल्क रखा गया है, जिसे अदा कर हर कोई इसका सदस्य बन सकता है. साथ ही ‘जीतो’ के माध्यम से अपने ज्ञान व 18 वर्टिकल को विकसित कर अन्य की सेवा कर सकता है.
मनीष ताथेड समेत अन्य मान्यवरों ने ‘जीतो’ अर्थात ैन विश्वस्तरीय व्यापार संगठन की जानकारी देते हुए बताया कि, एक विश्वस्तरीय संगठन बनना, उच्च आर्थिक समृद्धि प्राप्त करना और वंचितों की देखभाल करना, हिंसा मुक्त, गरीबी मुक्त और रोग मुक्त विश्व पर ध्यान केंद्रीत करना है. इसके माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण, ज्ञान और सेवा पर केंद्रीत करना है. दूरदर्शी जैन उद्योगपतियों, व्यापारियों और पेशेवरों का एक समुदाय तैयार करना है. युवा उद्यमियों के लिए एक मंच उपलब्ध कराना, मूल्य-आधारित शिक्षा व ज्ञान संस्थानों को बढावा देना तथा शासन एवं राजनीति में भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. महिला विंग के माध्यम से हम जो महिलाओं को सशक्त बनाने और व्यक्तिगत, व्यावसायिक और सामाजिक क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भागीदारी को बढावा देने के लिए समर्पित हैं, उन्हें सहयोग करने की अपेक्षा से इस विंग को चलाते हैं. इन बातों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र का जाप, दीप प्रज्वलन तथा मान्यवरों के स्वागत से की गई. इस अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने भी समयोचित विचार व्यक्त किये. साथ ही शहर में पहली बार स्थापित ‘जीतो’ अमरावती लेडिज विंग को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को सफल बनाने ‘जीतो’ आरएमओ जोन के अध्यक्ष राजेंद्र जैन, सचिव तृप्ति कर्नावट, ‘जीतो’ नागपुर लेडिज विंग की अध्यक्ष सीमा कोठारी, सचिव रितूू कटारिया, ‘जीतो’ नागपुर चाप्टर के अध्यक्ष अनिल पारख, सचिव राजन धढ्ढा ने अथक परिश्रम किये. इस अवसर पर बडी संख्या में जैन समाजबंधु उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सचिव कामना सावला ने माना.
* दो वर्षीय कार्यकारिणी ने संभाली जिम्मेदारी
इस कार्यक्रम में ‘जीतो’ अमरावती लेडिज विंग की साल 2024-26 की कार्यकारिणी घोषित कर डिम्पल पगारिया द्वारा उन्हें शपथ दिलाई गई. जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष नेहा चोपडा, उपाध्यक्ष शुभा चोरडिया, माधुरी बोकाडिया, सचिव कामना सावला, सहसचिव मंजू ओस्तवाल, सीमा जैन, कोषाध्यक्ष शीतल बर्डिया आदि का समावेश है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा चोपडा ने ‘जीतो’ के उद्देश्य को पूरा करने अथक परिश्रम कर उनके सूचनानुसार कार्य करने की बात की.