साढे चार सौ किलो गांजे की खेप बरामद
जिले में गांजा तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बडी कार्रवाई
* चांदूर रेलवे में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
* आंध्रप्रदेश से अमरावती लाई जा रही थी खेप
* 74 लाख रूपयों के माल समेत चार आरोपी धरे गए
अमरावती/ दि. 3- जिले के इतिहास में गांजा तस्करी के खिलाफ सबसे बडी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस केे दल ने चांदूर रेल्वे में नाकाबंदी के दौरान करीब साढे चार सौ किलो गांजे की खेप को बरामद किया है. इस कार्रवाई में चार आरोपियो को गिरफ्तार करने के साथ ही 74 लाख रूपये का माल भी बरामद किया गया है.
इस कार्रवाई में पुलिस ने रिध्दपुर के वृषभ पोहोकार, शिरजगांव कसबा के विक्की युवनाते, अमरावती अजाब नगर के शेख अरबाज और रतन गंज के शेख तौसिफ नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 435.50 किलो गांजा बरामद किया है. इतना ही नहीं तो एक ट्रक, दो कार समेत 74 लाख 20 हजार 600 रुपयों का माल बरामद किया. आरोपियों को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए चांदूर रेलवे पुलिस के हवाले किया है. यह गांजे की खेम आंध्रप्रदेश से पांढरकवडा, यवतमाल, बाभुलगांव, चांदूर रेलवे मार्ग से होते हुए अमरावती लायी जा रही थी. पुलिस इस मामले में गहन तहकीकात कर रही है.
वृषभ मोहन पोहोकार (25, रिध्दपुर, तहसील मोर्शी), विक्की बस्तीलाल युवनाते (20, शिरजगांव कसबा, तहसील चांदूर बाजार), शेख अरबाज शेख इलियास (19, आजाद नगर, अमरावती), शेख तौसिफ शेख लतीफ (19, रतनगंज, खुर्शिदपुरा, अमरावती) यह गिरफ्तार किये गए चारों गांजा तस्करों के नाम हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा का पुलिस दल चांदूर रेलवे उपविभाग में पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान आंध्रप्रदेश से चांदूर रेलवे मार्ग होते हुए अमरावती में ट्रक के माध्यम से गांजा की तस्करी कर रहे ट्रक को पुलिस से सावधान करने के लिए उसके आगे पीछे दो कार चल रही है, ऐसी जानकारी प्राप्त्ा हुई.
जानकारी के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद अपराध शाखा के थानेदार तपन कोल्हे अपने दल के साथ चांदूर रेलवे से अमरावती रोड स्थित मालखेड फाटे के समीप न्यू बादल होटल के सामने नाकाबंदी की. पुलिस ने इस दौरान आयशर ट्रक क्रमांक सीजी 12/डीई 5761 को रोका. ट्रक की तलाशी लेने पर नीचे प्लास्टिक के कैरेट के नीचे से बोरे में 55 पैकेट बरामद हुए. वे पैकेट खाकी रंग के कागज के बने हुए थे. सेलोटेप से चिपकाकर निले रंग की प्लास्टिक की पन्नियों में रखे गए थे. ऐेसे दो बोरों में से 52 लाख 20 हजार 600 रुपए कीमत का 435.50 किलो गांजा बरामद हुआ. ट्रक सहित पुलिस ने ट्रक चालक को पुलिस की जानकारी देने के लिए पेट्रोलिंग करने वाली फोर्ड पीएस्टा कार क्रमांक एमएच 12/डीएच 5757 और टाटा इंडिका कार क्रमांक एमएच 49/एटी-0448 समेत अन्य सामग्री ऐसे कुल 74 लाख 20 हजार 600 रुपयों का माल आरोपियों से बरामद कर चारों आरोपियों समेत माल आगे की कार्रवाई के लिए चांदूर रेलवे पुलिस के हवाले किया. आगे की तहकीकात थानेदार विलास कुलकर्णी कर रहे है.
इससे पहले कि, चांदूर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र में गांजे की बडी खेप पकडी थी. अब फिर दूसरी बार इसी पुलिस थाना क्षेत्र में गांजे की बडी खेप पकडी है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नितीन चुलपार, अमलदार संतोष मुंदाने, रविंद्र बावणे, बलवंत दाभणे, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया, मूलचंद भांबुरकर, मोहन मोरे, अमोल देशमुख, प्रशांत ढोके, दीपक सोनालेकर, विलास रोकडे, निलेश डांगोरे, नितीन कलमकर, प्रमोद शिरसाट, सायबर सेल की सरिता चौधरी के दल ने की.