व्यंकय्यापुरा से गांजे व हथियार की खेप बरामद

फ्रेजरपुरा पुलिस के डीबी पथक की कार्रवाई

अमरावती/दि.23 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस के डीबी पथक ने गुप्त सूचना के आधार पर व्यंकय्यापुरा परिसर निवासी शेख वसीम उर्फ गुल्लू शेख हसन (19) के घर पर छापा मारकर 0.690 कि.ग्रा. गांजे सहित एक तलवार, तीन चायना चाकू व दो लोकल चाकू ऐसे कुल 20 हजार 750 रुपए का माल जब्त किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि, शेख वसीम अपने घर से गांजे की अवैध तौर पर विक्री कर रहा है और पुलिस जब वहां छापे मारने पहुंची तो शेख वसीम के घर से चाकू व तलवार जैसे 6 धारदार हथियार बरामद किए गए. जिसके चलते आरोपी के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन तथा फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नीलेश करे, पीआई (क्राइम) नीलेश गावंडे व एपीआई (एटीबी) योगेश इंगले के नेतृत्व में डीबी पथक प्रमुख पीएसआई राहुल महाजन, पीएसआई गजानन सोनोने, पोहेकां योगेश श्रीवास, पोहेकां हरीश बुंदेले, पोहेकां सारिका देशमुख, नापोकां शशीकांत गवई, नापोकां हरीश चौधरी, पोकां रोशन वर्‍हाडे, पोकां जयेश परीवाले, मपोकां शिल्पा रंगारी, मपोकां भारती अस्वार, मपोकां सोनू वानखडे, चालक पोहेकां दिनेश नेमाडे व चालक पोहेकां अमोल राठोड के पथक द्वारा की गई.

Back to top button