गुलिस्ता नगर में पकडी गई एमडी व घातक हथियारों की खेप
आरोपी एहसान खान के घर पर पुलिस ने मारा छापा
* पुलिस को देखते ही आरोपी हुआ फरार, तलाश जारी
* अपराध शाखा यूनिट-1 की बडी कार्रवाई
अमरावती/दि.13 – मुखबीरों के जरिए मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा यूनिट-1 के पथक ने बीती शाम नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलिस्ता नगर में कयासउद्दीन गयासुद्दीन हॉस्पिटल के पास रहने वाले एहसान खान हसन खान नामक (23) के घर पर छापा मारा. जहां से 40 ग्राम एमडी ड्रग्ज सहित 5 तलवारे व एक फरसा जप्त किया गया. इस समय पुलिस के आने की भनक लगते ही एहसान खान हसन खान नामक आरोपी मौका पाकर अपने घर से भाग निकला. जिसकी अब पुलिस द्वारा सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज अपराध शाखा यूनिट क्रमांक-1 के अधिकारी व कर्मचारी नागपुरी गेट परिसर में ंपेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, गुलिस्ता नगर में रहने वाला एहसान खान अपने घर से एमडी ड्रग्ज की विक्री करता है. जिसके चलते पुलिस ने एहसान खान के घर पर छापा मारा. इस समय पुलिस को देखते ही एहसान खान तुरंत ही अपने घर से भाग निकला. पश्चात पुलिस ने घर पर मौजूद एहसान खान के पिता हसन खान खाजे खान (53) से पूछताछ करते हुए पंचों के समक्ष घर की तलाशी ली, तो एहसान खान के घर से 40 ग्राम एमडी ड्रग्ज सहित 5 बडी तलवारे व 1 फरसा बरामद हुआ. जब्त की गई एमडी ड्रग्ज की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बतायी गई है. वहीं 5 तलवारों व 1 फरसे का मूल्य 10 हजार रुपए आका गया है. इस समय की गई पूछताछ में एहसान के पिता हसन खान ने बताया कि, वे कही ओेर रहते है तथा कभी कभार ही गुलिस्ता नगर में अपने बेटे के यहां रहने आते है. ऐसे में उन्हें उनका बेटा क्या काम करता है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस मामले में पुलिस अब मौके से फरार हो जाने वाले एहसान खान की सरगर्मी से तलाश कर रही है. साथ ही मामले की जांच का जिम्मा अब नागपुरी गेट पुलिस को दे दिया गया है.