कडबी बाजार से पकडी गई एमडी ड्रग की खेप
62 ग्राम एमडी ड्रग के साथ एक गिरफ्तार

* नागपुरी गेट पुलिस ने की कार्रवाई
* एक अन्य आरोपी हुआ फरार, तलाश जारी
अमरावती/दि.20 – स्थानीय इतवारा परिसर के कडबी बाजार में कलंदर बाबा की दरगाह के पास छापा मारकर नागपुरी गेट पुलिस ने एक व्यक्ति को लगभग 62 ग्राम एमडी ड्रग की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पकडे गए आरोपी का नाम रमेश देवजीराम चौधरी (32) बताया गया है. जो मुलत: राजस्थान का निवासी है और इन दिनों अमरावती के लक्ष्मीनगर परिसर में किराए का कमरा लेकर रह रहा है. इसके अलावा इस कार्रवाई के दौरान आरोपी का साथीदार रहनेवाला तनवीर नामक व्यक्ति मौके से फरार होने में कामयाब रहा. जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, कडबी बाजार में कलंदर बाबा की दरगाह के पास दो लोग एमडी ड्रग नामक मादक पदार्थ की खेप लेकर आ रहे है. ऐसे में नागपुरी गेट पुलिस के दल ने तुरंत ही उस स्थान के चारों ओर घेराबंदी करते हुए अपना जाल बिछाया और मुखबीर के जरिए सूचना के मुताबिक जैसे ही उस जगह पर संदिग्ध दिखाई दिए, तो पुलिस के दल ने तुरंत ही छापामार कारवाई करते हुए उसमें से एक व्यक्ति को धरदबोचा. इस दौरान दूसरा संदिग्ध व्यक्ति मौके से भाग निकलने में कामयाब रहा. इस समय पकडे गए व्यक्ति से उसके नाम व पते के बारे में पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली गई तो रमेशकुमार चौधरी नामक उस व्यक्ति के पास से प्लास्टिक के दो पाऊच बरामद हुए. जिसमें नमक की तरह दिखाई देनेवाला सफेद रंग का पाऊडर भरा हुआ था. जिसकी पडताल करने पर पता चला कि, उक्त पाऊडर असल में एमडी ड्रग नामक मादक पदार्थ है. जिसका वजन 62 ग्राम के आसपास था और इसकी कीमत 1 लाख 85 हजार रुपयों के आसपास आंकी गई. ऐसे में पुलिस के दल ने एमडी ड्रग की खेप के साथ रमेश चौधरी नामक उक्त आरोपी को अपने कब्जे में लिया. साथ ही उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. इसके अलावा मौके से फरार हो जानेवाले वाले दर्यापुर निवासी तनवीर नामक आरोपी की तलाश शुरु की गई. इस समय पुलिस द्वारा पकडे गए रमेश चौधरी ने पूछताछ के दौरान बताया कि, तनवीर नामक आरोपी ही ड्रग की तस्करी का काम करता है और तनवीर ने ही उसे एमडी ड्रग क खेप विक्री हेतु दी थी. जिसके चलते अब पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पीआय हनुमंत उरलागोंडावार के नेतृत्व में एपीआय योगेश इंगले, एपीआय अनंत ठाकरे, पीएसआय गजानन विधाते, पोहेकां शिवंत अंदले, सुधीर गुडधे, नापोकां दिनेश नांदे, पोकां इमरान खान व किशोर रायकर के पथक द्वारा की गई.