अमरावतीमहाराष्ट्र

राजापेठ चौराहे पर युवक के पास मिला देशी कट्टा

अमरावती /दि. 7– राजापेठ थाना क्षेत्र के एक होटल के सामने गुंडागर्दी करनेवाले तीन युवकों को पकड लिया गया. इन युवकों की तलाशी के दौरान एक के पास देशी कट्टा बरामद हुआ. 4 दिसंबर की रात 8.30 बजे के दौरान यह कार्रवाई की गई. इस प्रकरण में रहमत नगर निवासी मो. दानिश मो. वहीद (28), शहजाद शहा (24) और जाहीद खान जाकीर खान (22) को गिरफ्तार किया गया. जाहीद खान के पास देशी कट्टा बरामद हुआ.
राजापेठ थाना क्षेत्र की एक होटल के सामने देशी दारु दुकान के पास तीन युवक तीक्ष्ण हथियार हाथ में लेकर गुंडागर्दी करते रहने की जानकारी राजापेठ पुलिस को मिली. इस कारण पुलिस जमादार सुरेंद्र इंगोले वहां पहुंचे तब तीनों युवक एक व्यक्ति के साथ विवाद करते हुए दिखाई दिए. उन्हें समझाने का प्रयास करने पर इन युवकों ने विवाद करते हुए इंगोले के साथ धक्कामुक्की की. उन्हें कब्जे में लेकर तलाशी ली गई तब जाहीद खान की कमर में देशी कट्टा मिला. आरोपियों के खिलाफ शासकीय काम में दुविधा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है

Back to top button