अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विवाह समारोह में जा रहा दम्पति बाल-बाल बचा

मोर्शी रोड पर धू-धू कर जली कार

अमरावती /दि.17– आज सुबह 11 बजे विवाह समारोह के लिए मोर्शी की तरफ जा रहे शहर के मराठा कालोनी गोपाल नगर निवासी दम्पति की जान उस समय बाल-बाल बच गई, जब उनकी कार अचानक जल उठी. समय रहते दम्पति कार से बाहर उतर गये और अपनी जान बचाई.
जानकारी के अनुसार पति पत्नी कार से जा रहे थे. अचानक मोर्शी रोड पर पोल्ट्री फार्म के आगे मोड पर स्टेयरिंग से आगे धुआ उठता नजर आया. जिसे देखकर कार रोकी. दम्पति ने बोनट खोलकर देखा कि, शार्ट सर्किट से आग लगी है. बुझाने का प्रयत्न किया गया. आग नियंत्रण में आने की बजाय भडक गई. देखते ही देखते पुराने मॉडल की होंडा सिटी कार एमएच-06/एबी-9785 जल उठी. राजेंद्र दाभाडे और उनकी पत्नी बाल-बाल बच गये. नांदगांव पेठ पुलिस ने दमकल को सूचित किया था.

Back to top button