अमरावती/दि.17– विधायक यशोमति ठाकुर ने सख्त लहजे में शिंदे शिवसेना नेता और विधायक संजय गायकवाड पर हर हाल में अपराध दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, इस बयान के बाद समझ में नहीं आ रहा है कि गुंडा किसे कहा जाए? क्या मुख्यमंत्री को गुंडा कहा जाए या फिर उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री को गुंडा कहा जाए.
विधायक एड. यशोमति ठाकुर ने आगे कहा कि, महाराष्ट्र की संस्कृति से छेडछाड करना सही नहीं है. सत्ताधारियों का एकमात्र मकसद दंगा भडकाना है और यही एकमात्र विकल्प सत्ताधारियों के समक्ष बचा है. विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, मैं इन लोगों को खबरदार करते हुए कहती हूं कि, महाविकास आघाडी की सरकार आर रही है. अगर महाराष्ट्र के हालात बिगडे तो जनता इन्हें माफ नहीं करेंगी. विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अगर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री शिंदे शिवसेना के विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो संबंधित पुलिस अधिकारियों को स्वत: संज्ञान लेते हुए विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ अपराध दर्ज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, हर हाल में विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ अपराध दर्ज होना ही चाहिए. विदित हो कि, विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जीभ काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपए इनाम देने की बात कही थी.