अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नीतेश राणे पर दर्ज हो फौजदारी मामला

कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने उठाई मांग

अमरावती/दि.5 – भाजपा नेता नीतेश राणे द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर दिया गया बयान बेहद निषेधात्मक है और उस बयान की वजह से अल्पसंख्यक समूदाय की भावनाएं आहत हुई है. अत: सामाजिक सौहार्द बिगाडने वाला बयान देने वाले भाजपा नेता नीतेश राणे के खिलाफ तुरंत फौजदारी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाये. इस आशय की मांग कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत द्वारा उठाई गई.
यहां जारी ज्ञापन में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा कि, भाजपा नेताओं द्वारा जानबुझकर सामाजिक तनाव पैदा करने का काम किया जा रहा है. ताकि जाति व धर्म की राजनीति को हवा दी जा सके. लेकिन ऐसे बयानों से देश की सामाजिक एकता व अखंडता खतरे में पड सकती है. अत: ऐसी प्रवृत्ति पर तुरंत लगाम लगाई जानी चाहिए. जिसके लिए नीतेश राणे के खिलाफ फौजदारी कार्रवाई करते हुए उन्हें त्वरित गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button