दीप नगर-२ में आयोजित भागवत सप्ताह में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कीर्तन कार्यक्रम, हेल्ड कार्ड शिविर सहित अनेक कार्यक्रम संपन्न
अमरावती /दि. १७– श्रीकृष्ण भक्त मंडल द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया. पूरे सप्ताह भर विविध धार्मिक, सामजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. भागवत कथा श्रवण करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दीप नगर-२ के प्रांगण में श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वाणीभूषण पंकज महाराज पोहोकार का कीर्तन कार्यक्रम, आरोग्य हेल्ड कार्ड शिविर व विशेष सम्मान समारोह सहित अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए. ५ फरवरी को पंकज महाराज पोहोकार ने काले का कीर्तन प्रस्तुत किया. सुबह १० बजे शुरु कीर्तन का समापन दोपहर १ बजे हुआ. कीर्तन कार्यक्रम का लाभ जलाराम नगर, दीप नगर-२, श्रीकृष्ण कॉलनी, सुभाष कॉलनी, किरण नगर, मोती नगर, कल्याण नगर परिसर के नागरिकों ने लिया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में सुनील राणा, पूर्व पार्षद अविनाश मार्डीकर उपस्थित थे. कीर्तन के पश्चात महाप्रसाद का वितरण मंडल के मुख्य कार्यकारिणी ने किया. भागवत सप्ताह में आयोजित सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रमेश निलंगे, सतीश ढेपे, राजू कथलकर, प्रा.बाबा राऊत, गजानन चर्हाटे, मनोहरपंत देशपांडे, प्रा.सुरेश भुते, प्रा.विनायक बोदडे, विजय अनासाने, प्रकाश लकडे, मंगेश वाटाणे, मुकेश पिहुलकर, डॉ.राजेंद्र काकडे, प्रमोद कडू, सुखदेव हेडाऊ, डॉ.नरेंद्र रोंघे, भालचंद्र काले, राजेंद्र गायगोले, वैशाली ढेपे, निलंगे, वंदना भुते, कुसुम काले, नंदा कडू, शीला कथलकर, वाटाणे, जयश्री गायगोले का सहयोग प्राप्त हुआ.
हेल्थ कार्ड शिविर में २०० नागरिकों का प्रतिसाद
श्रीमद् भागवत सप्ताह में दीप नगर-२ के प्रांगण में आरोग्य हेल्थ कार्ड शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर का करीब २०० नागरिकों ने लाभ लिया. इस समय मार्गदर्शक के रूप में सुहास कडूकर का सहयोग मिला. उन्होंने कार्डधारकों को आरोग्य हेल्थ कार्ड का महत्व समझाया.
विशेष सम्मान समारोह
भागवत सप्ताह दौरान विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उल्लेखनिय कार्य करने वाले विद्यार्थी, तथा धार्मिक व सामाजिक उपक्रम में योगदान देने वाले नागरिकों का सम्मान पंकज पोहोकार महाराज के हाथों किया गया. इस समारोह में सत्कारमूर्ति प्रा.बाबा राऊत, सुभाष देशमुख, सुरेंद्र गडवे, डॉ.नरेंद्र रोंघे, महाराज कात्रे, मनोहरपंत देशपांडे, सार्थक कडू, विठ्ठल कडू, वैदेही कदम, आर्या बैस, धनश्री पांडे, कैवल्य जोशी, प्रसाद लकडे, श्रीकेश खांडपासोले, कावेरी शोभने को सम्मानित किया गया.