अमरावतीमहाराष्ट्र

भागवत सप्ताह व कीर्तन के माध्यम से सुसंस्कृत पीढी का निर्माण होता है

पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

नांदगांव पेठ/ दि. 10– संत श्री काशिनाथ महाराज विश्वस्त मंडल की ओर से तथा ग्रामवासियों के सहयोग से पुण्यतिथि महोत्सव का उत्कृष्ट आयोजन सराहनीय है. यह उत्सव गांव के लिए बडी देन है. नववर्ष के पर्व पर होनेवाले संत काशीनाथ महाराज के पुण्यतिथि महोत्सव में भागवत सप्ताह व कीर्तन का आयोजन किया गया है. ऐसे आयोजन से सुसंस्कृत पीढी का निर्माण होता है और नई पीढी पर अच्छे संस्कार इन धार्मिक कार्यक्रम की वजह से होते हैं. एक अच्छी पीढी निर्माण का श्रेय श्री काशीनाथ महाराज विश्वस्त मंडल को जाता है, ऐसी भावना पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने व्यक्त की. वे संत काशीनाथ महाराज के पुण्यतिथि महोत्सव में आयोजित भागवत सप्ताह को भेंट देते समय बोल रही थी.
संत श्री काशीनाथ महाराज का 19 वां पुण्यतिथि महोत्सव काशीनाथ धाम मेें हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं. इस अवसर पर विविध मान्यवरों व जनप्रतिनिधियों ने भेंट दी. बुधवार को जिले के सांसद बलवंत वानखडे के साथ पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने संत काशीनाथ महाराज के समाधि मंदिर में जाकर काशीनाथ महाराज के दर्शन लिए व भागवत सप्ताह को भेंट दी. जिसमें सांसद वानखडे तथा यशोमति ठाकुर का संस्था की ओर से शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.
हभप सोपान महाराज कालबांडे की सुमधुर वाणी में सांसद वानखडे व यशोमति ठाकुर ने कथा श्रवण का आस्वाद लिया और उसके बाद उपस्थित भाविकों से संवाद साधा. इस समय संत श्री काशिनाथ महाराज विश्वस्त संस्थान के पदाधिकारी शिवराजसिंह राठोड, विपुल पालिवाल, संदीप यावले, रूपेश पोटफोडे, मोनू राठोड, मनीष दूधे, सरपंच कविता डांगे, विनोद डांगे,राजेश बोडखे, बालासाहेब देशमुख, बलवीर चव्हाण, बाल्या दलाल, विनोद रंधवे, विजय राउत, पंकज परिहार, संतोष गडेकार, प्रशांत इंगले, संदीप यावले, दिनेश चौधरी, प्रवीण कापडे, जीवन दलाल, रंगराव गुर्जर, गणेश सोनोने, उदय चंदेल, शरद भगत, सुमित सावरकर, सूरज इखार, गौरव राठोड, अनिल हिवे आदि उपस्थित थे.

Back to top button