अंजनगांव बारी में मिली गला कटी लाश
तपोवन निवासी रोशन नाईक के तौर पर हुई शिनाख्त

* बडनेरा पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.23 – स्थानीय बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजनगांव बारी स्थित रामगिरी बाबा मंदिर परिसर में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई. जिसके गले पर तेज धारदार हथियार से वार किए जाने का निशान पाया गया. जिसकी जानकारी मिलते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त तपोवन परिसर के पंचशील नगर में रहनेवाले रोशन नाईक के तौर पर हुई. ऐसे में अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि, तपोवन परिसर में रहनेवाला रोशन नाईक अंजनगांव बारी परिसर में क्यों और किसके साथ पहुंचा तथा उसे किसने गले पर धारदार हथियार मारकर मौत के घाट उतारा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह अंजनगांव बारी परिसर में रहनेवाले कुछ लोग जब हमेशा की तरह रामगिरी बाबा मंदिर परिसर में पहुंचे तो उन्हें वहां पर एक व्यक्ति की गला कटी हुई लाश पडी दिखाई दी. जिसके चलते परिसर में अच्छी-खासी सनसनी मच गई. साथ ही परिसरवासियों ने इसकी जानकारी तुरंत ही बडनेरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा तथा पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार भिजवाया गया. उस समय तक मृतक व्यक्ति के बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी. परंतु पुलिस द्वारा जांच-पडताल शुरु किए जाते ही मृतक की शिनाख्त तपोवन परिसर के पंचशील नगर में रहनेवाले रोशन नाईक के तौर पर हुई. ऐसे में अब पुलिस द्वारा रोशन नाईक के तमाम संपर्कों को खंगाला जा रहा है. बडनेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.