अमरावतीमहाराष्ट्र

डीएड कालेज के पास युवक पर जानलेवा हमला

नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.30– नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के वाहेद डीएड कॉलेज के पास 28 अप्रैल की रात एक युवक पर 6 युवकों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल युवक की शिकायत पर नागपुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है. जख्मी युवक का नाम अल्तमस खान सलीम खान (24) है.
जानकारी के मुताबिक रमजान माह में जख्मी युवक के साथ हमलावर युवकों के बीच किसी बात को लेकर तूतूमैमै हो गई थी. इसी बात को लेकर 28 अप्रैल की रात एहफाज, जुनेद खान शक्कू खान अब्दुल अलीम अब्दुल गनीस, अब्दुल फुजेन, इमरान शाही और गोलू ने मिलकर अल्तमस पर लोहे के पाईप से हमला कर लिया. इस हमले में अल्तमस खान गंभीर रुप से घायल हो गया. शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button