![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/05/11-suicide-780x363.jpg?x10455)
* मोर्शी तहसील के नया वाठोडा ग्राम की घटना
मोर्शी /दि.11– मोर्शी तहसील के नया वाठोडा ग्राम निवासी 44 वर्षीय युवक ने कर्ज अदा करने की चिंता में जहर गटककर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि की. आत्महत्या करने वाले युवक का नाम प्रवीण वानखडे है.
मृतक प्रवीण वानखडे नया वाठोडा ग्राम निवासी है. शिरखेड थाना क्षेत्र में आने वाले नया वाठोडा निवासी प्रवीण के पास एक एकड खेती है. वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटे व मां का भरापूरा परिवार छोड गया है. हर वर्ष की तरह उसने अपने खेत में फसल और खाद की बुआई के लिए निजी कर्ज लिया था और खेत में कपास की बुआई की थी. लेकिन बेमौसम बारिश व अतिवृष्टि के कारण कपास की फसल नष्ट हो गई. प्रवीण ने बैंक में कर्ज के लिएआवेदन भी किया था. लेकिन बैंक की तरफ से उसे कर्ज देने से साफ इंकार कर दिया गया. निजी चिकित्सा का खर्च, बच्चों की पढाई की चिंता, परिवार का पालन पोषण कैसे करना आदि सभी बातों से वह बहुत परेशान था. 9 फरवरी की शाम 7 बजे वह गांव के बाहर स्थित अपने खेत में गया और वहीं पर जहर गटक लिया. देर रात तक घर वापिस न लौटने पर परिवार के सदस्य खेत में पहुंचे तब वह बेहोशी की हालत में पडा था. उसे तत्काल मोर्शी के उपजिला अस्पताल लाया गया. लेकिन उसकी हालत चिंताजनक रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर करने की सलाह दी गई. अमरावती लाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. सोमवार 10 फरवरी को पुलिस ने पंचनामा कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. पश्चात परिजनों के हवाले शव किया गया. शोकाकुल वातावरण में नया वाठोडा में उसकी अंत्येष्टि की गई. शिरखेड पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.