* शिवरात्रि यात्रा में शामिल होने आये थे
मोर्शी/ दि.1 – शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर भरने वाली सालबर्डी यात्रा के पहले ही दिन एक 56 वर्षीय भक्त की माडू नदी में डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. वह व्यक्ति सालबर्डी यात्रा में शामिल होने आया था.
हरिदास किसन गिरी (56, बाभुलगांव, जिला यवतमाल) यह नदी में डूबकर मरने वाले व्यक्ति का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार मोर्शी से 8 किलोमीटर दूर स्थित श्री क्षेत्र सालबर्डी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश की सीमा पर बडे पैमाने पर यात्रा महोत्सव आयोजित की जाती है. यहां गुफा में विराजमान छोटे महादेव के दर्शन कराने के लिए देशभर से भक्त आते है. इस दौरान यवतमाल जिले के बाभुलगांव से हिरदास गिरी भी इस यात्रा में शामिल होने आये थे. मगर सोमवार की सुबह 10 बजे हरिदास गिरी की लाश माडू नदी में तैरती हुई दिखाई दी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेैराकों की सहायता से लाश बाहर निकाली. घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. जेब में रखे दस्तावेजों के आधार पर हरिदास गिरी की शिनाख्त की गई. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.