अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रस्तावित इतिहास विषय पर विद्यापीठ में हुआ चर्चासत्र

अमरावती /दि.22– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत संलग्नित महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से राष्ट्रीय शैक्षणिक निती पर अमल किया जाना है. जिसके चलते श्रीमती नानकीबाई वाधवानी कला महाविद्यालय में इतिहास विभाग की ओर से प्रस्तावित इतिहा विषय पर अभ्यासक्रम रचना अमल के लिए विषय पर विद्यापीठ स्तरीय ऑनलाईन सेमिनार का आयोजन 12 मार्च को किया गया. इस सेमिनार में बीज भाषक के रुप में प्रा.डॉ. संतोष बनसोड, सिनेट सदस्य, इतिहास अभ्यास मंडल सदस्य, प्रा. डॉ. नामदेव ढाले, प्रा. डॉ. जयंत चतुर आदि उपस्थित थे.

Back to top button