अमरावती/ दि.8– पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने आज नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के अकबर नगर में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि पूरे एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जुआरियों के पास से नगद रुपए, मोबाइल, जुए की सामग्री, ऐसे कुल 74 हजार 140 रुपए का माल बरामद किया. आगे की कार्रवाई के लिए सभी आरोपियों को माल समेत नागपुरी पुलिस के हवाले किया.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने अकबर नगर में जुआ खेल रहे आरोपी सैय्यद अख्तर सेैय्यद जब्बार (25, अलीमनगर), कलीम खान नयादुल्ला खान (30, ताजनगर), शेख नौशाद शेख युसूफ (25, अलीमनगर), शेख समीर शेख सलीम (21, गुलजार नगर), समीर अहमद अब्दुल रउफ (27, रहमन नगर), सैय्यद समीर सैय्यद गुलाब (24, रहमतनगर), अब्दुल मोइन अब्दुल मोसीन (22, अकबर नगर), अकरम शहा सलीम शहा (25, गुलजार नगर), तोहीद बेग अशफाक बेग (20, अकबर नगर), शाहरुख खान मन्नान खान (25, रहमत नगर), मुस्तु खान रहमत खान (24, रहमत नगर), जावेद खान नासीर खान (25, रहमत नगर) को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके पास से 14 हजार 140 रुपए नगद, 60 हजार रुपए कीमत के 7 मोबाइल, 52 ताश के पत्ते, ऐसे कुल 74 हजार 140 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे आदि का समावेश था.