एक दर्जन पदाधिकारी और पूर्व नगरसेवक अब शिंदे सेना में
अमरावती में शिवसेना उबाठा को तगडा झटका
* आज डीसीएम शिंदे की उपस्थिति में प्रवेश
* शीघ्र होनेवाले हैं स्थानीय निकाय के चुनाव
अमरावती/दि. 18 – विधानसभा चुनाव में महायुति की एकतरफा विजय के बाद बदले राजनीतिक हालात में जिले में एकनाथ शिंदे शिवसेना लाभ में रही है. शिवसेना उबाठा के कई प्रमुख पदाधिकारी, युवा सेना महानगर प्रमुख सहित पूर्व नगरसेवक व प्रमुख कार्यकर्ता आज दोपहर नागपुर में शिवसेना शिंदे गुट में शामिल होने जा रहे हैं. यह दावा शिंदे गुट के सूत्रों ने किया है. उनका कहना है कि, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, महानगर प्रमुख संतोष बद्रे और युवा सेना जिला प्रमुख राम पाटिल के नेतृत्व में यह पाला बदल होने जा रहा है. खबर है कि, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में अमरावती के कई धुरंधर शिवसेना लीडर शिंदे सेना का धनुष्यबाण उठाने जा रहे हैं.
शिवसेना शिंदे गट के नेताओं ने दावा किया कि, भूतपूर्व नगरसेवक राजेंद्र दारोकार, प्रशांत जाधव, आशीष धर्माले, राहुल माटोडे, वर्षा भोयर, स्वराज ठाकरे, मधुकर शिंदे, रोहित धोटे, ऋषिराज काकडे, राम गुल्हाने, पिनाक शेंदोडे, शुभम सिसोदिया, आकाश कोतवाल, हर्ष धोटे आदि अनेक शिवसेना उबाठा पदाधिकारी, युवा सेना पदाधिकारी, उपजिला प्रमुख और भूतपूर्व नगरसेवक अब शिंदे गट के शिवसैनिक बनने जा रहे हैं. अगले कुछ माह में होनेवाले स्थानीय निकाय चुनाव से पहले उबाठा शिवसेना को आज का पक्ष प्रवेश तगडा झटका बताया जा रहा है. वहीं शिवसेना शिंदे गट की अमरावती में ताकत बढने का भी दावा किया जा रहा है. उसी प्रकार जानकारों ने बताया कि, विधानसभा चुनाव परिणामों का यह प्रभाव कह सकते हैं. जिले में शिवसेना उबाठा को हालांकि दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में बढिया सफलता मिली. वर्षों बाद शिवसेना उबाठा का विधायक यहां निर्वाचित हुआ.