अमरावतीमहाराष्ट्र

बगैर हेलमेट एक दर्जन पुलिस वालों को दंड

जिन्होंने पहना, उन्हें गुलाब के फूल

* यातायात विभाग की कार्रवाई
परतवाडा/ दि.19– अचलपुर विभाग में वाहन चालकों के लिए गत 1 दिसंबर से हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है. बढते हादसों को देखते हुए यह कार्रवाई शुरू की गई. अचलपुर व चांदुर बाजार तहसीलों में एक दर्जन पुलिस कर्मियों को हेलमेट नहीं पहनने के कारण जुुर्माना किया गया. वहीं हेलमेट धारण करनेवाले लोगों को गुलाब के फूल दिए गये.
यातायात सुरक्षा विभाग ने बताया कि दुपहिया चालकों को उसकी ही सुरक्षा की खातिर हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है.हेलमेट पहनने से जान के नुकसान से बचा जा सकता है. यातायात विभाग ने गत पखवाडे भर से अभियान छेड रखा हैं. उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. शुभम कुमार,उप निरीक्षक चंद्रकांत बोरसे, विलास आवारे, जमादार निकेश नशीबकर, प्रवीण मेशकर,प्रमोद शिंपी आदि कार्रवाई कर रहे हैं. परतवाडा,अचलपुर, समरसपुरा, चांदुरबाजार, ब्राम्हणवाडा आदि थाना क्षेत्र हैं. पुलिस द्बारा अपने महकमे के ही कर्मचारियों पर कार्रवाई किए जाने से यहां चर्चा शुरू हो गई थी.

Back to top button