शराब के नशे में युवक की हत्या कर शव फेंका
भातकुली मार्ग पर राउतवाडी परिसर से बरामद हुई लाश

* राजापेठ पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
* खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.20 – शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हत्याकांड की वारदाते घटित हो रही है. नवनियुक्त पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा मंगलवार को पदभार संभालने के पूर्व खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाले भातकुली मार्ग के राउतवाडी परिसर में एक युवक का शव बरामद हुआ. इस घटना में मृतक की शिनाख्त होने के पूर्व राजापेठ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने हत्याकांड की कबूली दी है. गिरफ्तार तीन आरोपियों में से दो आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद सीधे राजापेठ थाना पहुंचे और उन्होंने हत्याकांड की कबूली देते हुए अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया. इन आरोपियों की जानकारी के आधार पर पुलिस ने गडगडेश्वर परिसर से तीसरे आरोपी को रात को ही गिरफ्तार कर लिया. मृतक युवक की शिनाख्त ओम अरुण बेलोकार (22) के रुप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नीलेश दौलत सावरकर, सागर अडायके और गडगडेश्वर परिसर निवासी विक्की सरकटे है. शराब के नशे में उपजे विवाद पर से इन युवकों ने पत्थर से कूचलकर ओम बेलोकार की हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के भातकुली मार्ग पर स्थित राउतवाडी परिसर में काफी बदबू आ रही थी. कुछ लोगों ने वहां जाकर देखा, तो वहां एक मृतावस्था में पडी भैस के पास युवक का शव दिखाई दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया. मृतक युवक के हाथ पर महाकाल गुदा हुआ था. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी. खोलापुरी ेगेट के थानेदार गौतम पातारे, सहायक निरीक्षक ठाकुर के नेतृत्व वाले दल ने दो घंटे तक घटनास्थल पर डेरा जमाये रखा. यह हत्याकांड सोमवार 19 मई की रात 9 से 9.30 बजे के दौरान उजागर हुआ. मृतक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी और शव को भातकुली मार्ग के राउत के खेत टिन के शेड में फेंक दिया गया था. घटनास्थल पर आला अफसरों ने भी भेंट देकर वहां का जायजा किया और आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु की गई. मृतक युवक की शिनाख्त ओम अरुण बेलोकार के रुप में की गई. शराब के नशे में उपजे विवाद के चलते यह हत्याकांड घटित होने की जानकारी आरोपियों ने पुलिस को दी.
* तीन युवकों ने की हत्या
भातकुली मार्ग पर राउतवाडी परिसर में युवक का शव बरामद होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में थी. ऐसे में राजापेठ पुलिस स्टेशन में रात के समय दो युवक पहुंच गये. नीलेश सावरकर और सागर अडायके नामक युवक ने राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंचकर वहां उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को बताया कि, उन्होंने एक युवक की हत्या की है. यह सुनते ही पुलिस अधिकारियों की पैरों तले जमीन खिसक गई है. पुलिस ने जब उनसे घटनास्थल के बारे में पूछताछ की तब उन्होंने घटनास्थल की पूरी जानकारी दी. प्रभारी पुलिस आयुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त जयदत्त भंवर, राजापेठ के थानेदार पुनित कुलट, खोलापुरी गेट के थानेदार गौतम पाथारे, क्राइम ब्रांच के निरिक्षक गोरखनाथ जाधव दोनों आरोपियों को साथ लेकर घटनास्थल पहुंचे. घटनास्थल पर युवक का शव पत्थर से कूचला हुआ था. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने एक अन्य साथी का नाम बताया. राजापेठ पुलिस के दल ने तत्काल गडगडेश्वर परिसर से विक्की सरकटे नामक तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
* शराब के विवाद में की हत्या
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि, मृतक युवक ओम बेलोकार शराब के नशे में उन्हें काफी परेशान कर रहा था और पैसों की मांग कर रहा था. आरोपी भी नशे में थे. ऐेसे मेें उपजे विवाद के चलते उन्होंने युवक के साथ बेदम मारपीट की और संतप्त होकर उसे पत्थर से कूचल दिया. पश्चात शव फेंककर वहां से निकल गये. पुलिस मामले की हर पहलूओं पर नजर रख जांच कर रही है.
* तीन आरोपी गिरफ्तार
खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में राउतवाडी के पास सोमवार की रात युवक का शव बरामद हुआ. दो युवक राजापेठ पुलिस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने युवक की हत्या करने की जानकारी दी. पश्चात तत्काल पुलिस घटनास्थल पहुंची. देर रात को मृतक युवक की शिनाख्त की गई. दोेनों आरोपियों के निशानदेही पर तीसरे आरोपी को रात में ही गिरफ्तार किया गया. आरोपी और मृतक खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है. शराब के नशे में हुए विवाद पर से युवक की हत्या की गई. पुलिस आगे जांच कर रही है.
– गणेश शिंदे,
प्रभारी पुलिस आयुक्त.
* आरोपी विक्की सरकटे कुख्यात
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, देर रात को गिरफ्तार किया गया तीसरा आरोपी विक्की सरकटे कुख्यात है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, लूटपाट, जानलेवा हमला जैसे, संगीन मामले दर्ज है. इस आरोपी को गडगडेश्वर परिसर के उसके घर से गिरफ्तार किया गया.