लिफ्ट के पास कचरे के ढेर को शराबी ने लगाई आग
नांदगांव पेठ पुलिस ने किया मामला दर्ज
* धुएं से अनेक फ्लैट धारकों का घुटा दम
अमरावती/दि.28– अपार्टमेंट में फ्लैट में रहने वाले एक शराबी ने लिफ्ट के लिए बनी जगह पर कचरा डालना शुरू किया. जब कचरा ज्यादा हो गया और अन्य फ्लैट धारकों ने आपत्ति जताई तो शराबी आरोपी ने इस कचरे के ढेर में आग लगा दी. आग के कारण उठे धुएं से सभी फ्लैट में रहने वाली महिलाओं और बच्चों का दम घुटने लगा. नांदगांव पेठ पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बोरगांव धर्माले मार्ग पर स्थित एक अपार्टमेंट में यह घटना घटी. इस संबंध में समीर रणेश धर्माले (37, बोरगांव धर्माले) के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी समीर धर्माले नांदगांव पेठ से बोरगांव धर्माले मार्ग पर निर्माण किए गए अपार्टमेंट में रहता है. अपार्टमेंट का नामकरण होना अभी शेष है और इसमें लिफ्ट अभी लगाई नहीं गई है. समीर धर्माले तीसरी मंजिल पर रहता है और प्रतिदिन लिफ्ट के लिए तैयार की गई जगह पर कचरा फेंकता है. अनेक दिनों से कचरा फेंके जाने के कारण यहां भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया था, जिसके चलते दुर्गंध का वातावरण था. समीर से यहां रहने वाले लोगों ने कचरा फेंकने से मना किया तो समीर लोगों के साथ अश्लील गालीगलौच कर उन्हें धमकाता था. इस बीच फ्लैट धारक एक महिला ने 26 सितंबर को समीर को कचरे के संबंध में टोका तो शराब के नशे में धुत समीर ने सीधे इस कचरे के ढेर को आग लगा दी. अधिक कचरा होने के कारण आग भडक गई और धुआं निकलना शुरु हो गया. इस धुएं की वजह से महिला और बच्चों का दम घुटने लगा. जिसके चलते महिला ने आखिरकार समीर के खिलाफ नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी. इस संबंध में पुलिस ने समीर धर्माले के विरोध में शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की आगे जांच कर रही है.