अमरावती

अ. नाजीम बने खंडवा के चुनाव पर्यवेक्षक

मध्यप्रदेश में मनपा चुनाव की निगरानी

*पार्टी ने सौंपी बडी जिम्मेदारी
अमरावती/ दि. २५- मध्यप्रदेश में होनेवाले आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए मजलिसे इत्त्तेहादुल मुसलिमिन द्वारा पार्टी में अहम भूमिका निभानेवाले महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव तथा मनपा के पूर्व गुट नेता व पार्षद अब्दुल नाजीम को खंडवा जिले का चुनाव पर्यवेक्षक बनाकर बडी जिम्मेदारी सौंपी गई. बता दे कि इससे पूर्व भी अब्दुल नाजीम अ.रउफ को एमआयएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरि. असोद्दिन ओवैसी द्वारा अमरावती जिला शहर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसके एवज में पार्टी को बडा तोहफा देते हुए अ. नजीम ने मनपा चुनाव में कही मेहनत करते हुए ११ पार्षदों को चुनकर लाने में किंग मेकर की भूमिका निभाई थी व स्वयं भी इस चुनाव में जीतकर गुटनेता पद पर काबिज हुए थे. वही पिछले कुछ वर्षो से वे एमआयएम पार्टी के प्रदेश महासचिव, विदर्भ प्रभारी बन कर पार्टी को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने में कडी मेहनत कर रहे है. उनकी इस मेहनत को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मध्यप्रदेश में होनेवाले आगामी महानगर पालिका चुनाव में खंडवा जिले का चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है. साथ ही मध्यप्रदेश मनपा चुनाव को देखते हुए जबलपुर, भोपाल, इंदौर, खरगौन, बुरहानपुर, रतलाम जिले में भी अलग-अलग पर्यवेक्षक नियुक्त किए गये है. अ. नाजीम को इस नियुक्ति से जिले भर में उनके समर्थको में उत्साह देखा जा सकता है.

Back to top button