बच्चू वानखडे की हत्या की निष्पक्ष जांच करें
प्रहार जनशक्ति पार्टी ने पुलिस आयुक्त को दिया निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – मृतक रोहण उर्फ बच्चू वानखडे की हत्या मामले की जांच निष्पक्ष करने के साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से आज पुलिस आयुक्त को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में बताया गया कि विगत 29 मई को मृतक रोहण उर्फ बच्चू वानखडे का शाम के समय नितेश पिवल व आकाश उर्फ गंगू मोरे के साथ शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. इस संबंध की रिपोर्ट शिकायतकर्ता महादेव वानखडे ने राजापेठ पुलिस थाने में दर्ज करायी थी. लेकिन इसके बाद वडत खेत परिसर में 30 मई को मृतक का शव अधजली अवस्था में बडनेरा पुलिस को दिखाई दिया. जिसके बाद बडनेरा पुलिस ने शिकायतकर्ता को बुलाकर दफा 302, 201, 363, 34 व उपधारा 4/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच आरंभ की. जांच अधिकारी ने इस मामले में नितेश तिवल, आकाश मोरे, करण इटोरिया, रोहित माकडे, सोनु चावरे को हिरासत में लेकर जांच शुरु की. इस गंभीर मामले की जांच शुरु रहने पर भी घटना के तीसरे दिन राजनीतिक दबाव के चलते मामले को अलग मोड़ देने का प्रयास किया गया है. लिहाजा इस मामले की गहराई से जांच कर पांचों आरोपियों के मोबाइल व मृतक के मोबाइल लोकेशन व सीडीआर की जांच कर हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष छोटू महाराज वसु, श्याम इंगले, गौरव ठाकरे, दर्शना राजुरकर, उषा राजुरकर, राजकन्या नाईक, गुणाबाई धसकट, अर्चना गाडेकर, वंदना नाईक, रेणुका काकडे, संगीता काकडे, रेखा मार्डीक, कोमल मेश्राम, विजेता गवई, सर जीत चकरेल, नंदा राजुरकर, संध्या खेडकर, रेखा वानखडे, रेशमा सरदार, छाया डोंगरदिवे, लक्ष्मी वर्धे, कल्पना नेवारे, गौतम वानखडे, सोनुबाई काकडे, गंगा गर्गे, संध्या कडु आदि उपस्थित थे.