फर्जी बैंक कर्मी ने महिलाओं को 7.38 लाख रुपए से ठगा
कर्ज दिलवाने का प्रलोभन देकर फंसाया जाल में
![Fraud-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/02/7-15-780x470.jpg?x10455)
* चांदुर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा की घटना
शिरजगांव कसबा /दि. 5– चांदुर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा से बडा फर्जीवाडा का मामला सामने आया है. जहां शिरजगांव कसबा निवासी महिलाओं से परतवाडा निवासी एक दंपति ने लोन का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली है.
सूत्रों के अनुसार शिरजगांव कसबा पुलिस स्टेशन क्षेत्र की महिलाओं को लोन दिलाने के बहाने करीब 7 लाख 38 हजार रुपए से ठग लिया. ठगबाज दंपति ने खुद को एक निजी बैंक का कर्मचारी और समाज कल्याण का अधिकारी बताकर अच्छे ब्याज दिलाने के लालच में पीडित महिला से आसान किस्तों में लोन पास करने के नाम पर 7 लाख 38 हजार रुपए का चूना लगाया है. आंकडा और भी बढने का अंदेशा पुलिस को दी गई लिखित शिकायत के अनुसार 29 मई 2024 को शिरजगांव कसबा निवासी पीडित महिला के घर बचत गट की मीटिंग शुरु थी. उस समय परतवाडा निवासी ठगबाज दंपति पीडित महिला के घर फर्जी बैंक कर्मी बनकर पहुंचे और सभी बचत गट की महिलाओं को लोन दिलाने की हामी भरी. जल्द और कम ब्याज दर में लोन पास करने के लालच देकर बचत गट महिलाओं से पहले 30 हजार की किस्त मांगी. इसी तरह समय-समय पर पीडित महिलाओं को अच्छा ब्याज दर दिलाने का लालच देकर करीब 7 लाख 36 हजार रुपए ऐंठ लिए.
* शिकायत मिली, जांच जारी
पीडित महिला की ओर से लिखित शिकायत दी गई है. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच की जा रही है.
– महेंद्र गवई, थानेदार, शिरजगांव कसबा.
* बैंक के कर्मचारी नहीं थे ठगबाज दंपति
लोन मिलने में देरी होने के कारण एक पीडित महिला ने जब परतवाडा कि निजी बैंक जाकर इसकी छानबीन की तो पता चला कि, ठग दंपति बैंक में कर्मचारी नहीं है. वहीं महिला का पति भी कोई समाज कल्याण अधिकारी नहीं है. यह सुनते ही पीडित महिला के पैरों तले की जमीन खिसक गई. पीडित महिला ने ठगबाज दंपति के घर पर जाकर अपने दिए गए पैसों की मांग की तो उसे अपमानित कर घर से निकाल दिया गया. इसके बाद पीडित महिला ने 3 फरवरी 2025 को शिरजगांव कसबा पुलिस थाने में अपने साथ हुए फर्जीवाडे की लिखित शिकायत दर्ज कराई. उल्लेखनीय है कि, इस मामले के उजागर होते ही परिसर में और भी कई लोग सामने आ सकते है और यह फर्जीवाडे के मामले में रकम बढने की आशंका जताई जा रही है.