अमरावती

चटाई-झुमर बेचने वाले परिवार ने भगाया नाबालिग को

अमरावती /दि.15– नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्थायी आवास बनाकर चटाई व झुमर बेचने वाले खानाबदोष परिवार ने पडोस में रहने वाली नाबालिग लडकी को भगा लिया. यह घटना विगत सोमवार को उजागर हुई थी. जिसे लेकर नांदगांव पेठ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया है और 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी उक्त नाबालिग का अब तक कही कोई अता-पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ के बालापुरे लेआउट में खाली पडी जगह पर आशिष दीपक राउत नामक व्यक्ति अपने परिवार सहित तंबू लगाकर चटाई व झुमर की विक्री का काम किया करता था. इस परिवार की महिलाएं चटाई व झुमर तैयार करती थी तथा आशिष व उसका भाई नांदगांव पेठ व आसपास के परिसर में जाकर चटाई व झुमर की विक्री किया करते थे. आशीष ने जिस जगह पर अपना तंबू लगाया था, वहां से पास ही स्थित घर में रहने वाले लोगों से उसकी जान-पहचान हो गई थी. सोमवार की सुबह उक्त परिवार के सदस्य जब सोकर उठे, तो उन्हें घर में नाबालिग बच्ची दिखाई नहीं दी. जिसकी खोजबीन करते हुए जब वे आशीष राउत के तंबू की ओर गए, तो वहां से तंबू सहित राउत परिवार नदारद था. ऐसे में संबंधित परिवार को संदेह हुआ कि, संभवत: राउत परिवार ने ही उनके घर की बच्ची को बहला फसलाकर भगा लिया है. शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अब तक उक्त नाबालिग बच्ची का कही कोई अता-पता नहीं चल पाया है.

Related Articles

Back to top button