अमरावतीमहाराष्ट्र
कुएं में कूदकर किसान की आत्महत्या
खामगांव /दि. 2– कर्ज में डूबे किसान ने कुएं में कूदकर खुदकुशी की रहने की घटना तहसील के अंत्रज शिवार में उजागर हुई. मृतक किसान का नाम सहदेव किसन कोकाटे (51) है.
सहदेव कोकाटे 28 दिसंबर की रात चौकीदारी के लिए गया था. लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा. परिवार ने उसकी सभी तरफ तलाश की तब शंकर क्षीरसागर के खेत के कुएं में उसका शव बरामद हुआ. सहदेव पर खेती का कर्ज बकाया है. बेमौसम बारिश और अतिवृष्टी के कारण फसल हाथ न लगने से वह कर्ज अदा कर नहीं पाया था. कर्ज की चिंता और बेटी का विवाह कैसे करना इसी परेशानी में उसने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली, ऐसा परिजनों का कहना है. इस प्रकरण में पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.