मां और पत्नी के नाम सुसाईड नोट लिखकर किसान ने की खुदकुशी
कुर्हा थाना क्षेत्र के माणिकग्राम धोत्रा ग्राम की घटना

कुर्हा /दि. 5- लगातार अतिवृष्टि और कृषि माल को भाव न मिलने से कर्ज अदा करना असंभव हो गया. इसी चिंता में फंसे एक किसान ने मां और पत्नी सहित कुर्हा के माणिकग्राम धोत्रा गांव के एक किसान ने खुदकुशी कर ली. यह घटना मंगलवार 4 फरवरी को दोपहर में उजागर हुई. मृतक किसान का नाम सचिन पंजाबराव काले (52) है.
जानकारी के मुताबिक सचिन काले के पास चार एकड खेत है. खेती लिए उसने बैंक सहित निजी कर्ज भी लिया था. लेकिन लगातार अतिवृष्टि और कृषि माल को भाव न मिलने से उन्हें कर्ज अदा करना संभव नहीं हो रहा था. पिछले तीन साल में किसी को भी पैसे लौटाना संभव न होने से उस पर कर्ज का बोझ बढता जा रहा था. इसी आर्थिक परेशानी के चलते मंगलवार को उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए खेत में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पूर्व उसने मां, पत्नी और कुर्हा के थानेदार के नाम सुसाईड नोट लिखा. जिसमें उसने सारी हकिकत विषद की. बैंक के कर्ज वसूली का दबाव शुरु रहने से और अन्यों द्वारा लिया हुआ कर्ज लौटाना नामुमकिन रहने से यह कदम उठाने की जानकारी दी. सरकार द्वारा मेरे परिवार को आर्थिक सहायता देकर इस कर्ज से मुक्ति दिलाने की मांग उसने थानेदार को लिखित सुसाईड नोट में की है.
* मां मुझे क्षमा कर
सचिन काले ने मृत्युपूर्व अपने मां के नाम भी एक सुसाईड नोट लिखा है. उसमें उसने अपनी भावना व्यक्त की है. साथ ही लिखा है कि, मां मुझे माफ कर और अपनी तबियत का ख्याल रखना.
* हर पल का आनंद लेना
पिछले 23 साल से तेरे जीवन में रात-दिन संघर्ष करता रहा हूं. मुझे जीने के अनेक मार्ग तुने दिखाएं. तेरे इस अपार प्रेम के लिए मैं नतमस्तक हूं. हमेशा जीवन में हर पल का आनंद लेना और निरोगी रहना, मां का ध्यान रखना ऐसा सचिन ने अपनी पत्नी के नाम लिखी चिठ्ठी में कहा है.