अमरावतीमहाराष्ट्र

शिलोडा गांव में गाज गिरने से किसान की मौत

नांदगांव खंडेश्वर/दि.21 – शरीर पर गाज गिरने से एक 40 वर्षीय किसान की मृत्यु होने की घटना नांदगांव खंडेश्वर तहसील के शिलोडा गांव में घटित हुई. मृतक किसान का नाम संतोष माणिकआप्पा सवटे (40) है.
19 अक्तूबर को नांदगांव खंडेश्वर तहसील में दोपहर 4 बजे के दौरान बिजली की कडकडाहट के साथ जोरदार बारिश शुरु हो गई. इसी दिन गांव का किसान संतोष सवटे अपने खेत में बैल चराने गया था. शाम के दौरान बैल घर लौट आए लेकिन संतोष घर नहीं लौटा. इस कारण उसका छोटा भाई रवि सवटे बारिश शुरु रहते पांच बजे खेत में देखने गया. तब उसे अपना बडा भाई खेत में पडा हुआ दिखाई दिया. रवि ने बडे भाई को आवाज दी. लेकिन कोई हलचल न होने पर उसने हिलाकर देखा तो संतोष ने कोई प्रतिसाद नहीं दिया. रवि घर वापस लौटा और उसने परिवार के सदस्यों सहित पडोस में रहनेवाले प्रज्वल चौधरकर को घटना की जानकारी दी. पश्चात चौधरकर ने अपने मालकी का ट्रैक्टर और साथ में गांव के 8-10 नागरिकों को साथ में लिया और खेत में पहुंचे. संतोष को ट्रैक्टर में डालकर घर लाया गया और तत्काल गांव के आदर्श संजय पांडे के मालकी के चारपहिया वाहन में नांदगांव खंडेश्वर के ग्रामीण अस्पताल लाया गया. अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित किया. 19 अक्तूबर को अपरान्ह 4 से शाम 7 बजे तक बिजली कडकडाहट के साथ हुई बारिश में संतोष पर गाज गिरने से उसकी मृत्यु होने की बात कही जा रही है. संतोष के पीछे माता-पिता, छोटा भाई का भरापूरा परिवार है. ऐसी जानकारी प्रज्वल चौधरकर ने दी है.

Related Articles

Back to top button