अमरावतीमहाराष्ट्र

चंद्रभागा नदी के जल प्रवाह में किसान डूबा

रेस्क्यू दल ने शव खोज निकाला

* शनिवार 31 अगस्त के रात की घटना
* मृतक व्यक्ति दर्यापुर तहसील के बेलोरा का रहनेवाला
दर्यापुर/दि.2– शनिवार 31 अगस्त की रात 8 बजे के दौरान खल्लार थाना क्षेत्र में आनेवाले बेलोरा गांव के एक व्यक्ति की चंद्रभागा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई. रविवार 1 सितंबर को डीडीआरएफ के दल ने घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूरी पर फंसे किसान के शव को बाहर निकाल लिया. इस अवसर पर नागरिकों की घटनास्थल पर भारी भीड जमा थी. मृतक किसान का नाम बेलोरा निवासी अर्जून जानराव तायडे (55) है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर सहित कुछ तहसीलो में जोरदार बारिश हुई. इस बारिश के कारण दर्यापुर तहसील के चंद्रभागा नदी में बाढ आ गई. रात 8 बजे के दौरान नदी में एक व्यक्ति डूबने की जानकारी अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को मिलने पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार व राज्य आरक्षित पुलिस बल के समादेशक राकेश कलासागर के आदेश पर तथा निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर व जिला आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में खोज व बचाव दल ने रविवार 1 सितंबर को सुबह घटनास्थल पहुंचकर तत्काल खोजकार्य शुरु किया. रेस्क्यू दल के गोतखोरो ने घटनास्थल से दो किलोमीटर दूरी पर बाढ में बहे व्यक्ति का शव बाहर निकाल लिया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. यह खोजकार्य रेस्क्यू दल के प्रमुख सचिन धरमकर के नेतृत्व में दीपक डोरस, गजानन वाडेकर, दिलीप भिलावेकर, आकाश निमकर, गणेश जाधव, राजेंद्र शाहाकार, प्रफुल भुसारी, अमोल सालुंखे, श्रीकांत जवंजाल, आपदा मित्र धीरज येवले ने पूर्ण किया. मृतक व्यक्ति का नाम दर्यापुर तहसील के बेलोरा ग्राम निवासी अर्जून जानराव तायडे (55) है. खल्लार पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button