अमरावतीमहाराष्ट्र

बेटी से मिलने गए पिता की सडक दुर्घटना में मौत

शेंदुरजना खुर्द परिसर की घटना

अमरावती/दि. 22– अपनी बेटी से मिलकर घर लौट रहे पिता की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार क्रूजर ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी जगह पर ही मौत हो गई. हादसा शेंदुरजना खुर्द में हुआ. मृतक का नाम पंकज फकीर गायकवाड (55, पलसखेड, चांदुर रेलवे) है. भाई अंकुश गायकवाड की शिकायत पर तलेगांव दशासर पुलिस ने क्रूजर चालक गणेश गोपाल सोनोने (24, भारी, यवतमाल) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे तहसील के पलसखेड निवासी पंकज गायकवाड अपनी बेटी से मिलने उसके गांव गए थे. जहां से घर की ओर निकले. शाम 7 बजे शेंदुरजना खुर्द समीप पंकज गायकवाड की दुपहिया क्रमांक एमएच 28-डीके-7413 को तेज रफ्तार क्रूजर क्रमांक एमएच 29-आर-4529 के चालक ने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, हादसे में मोटरसाइकिल पूरी तरह टूट गई थी. पंकज की जगह पर ही मौत हो गई. मृतक के भाई अंकुश की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक गणेश सोनोने के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

* कार की टक्कर से 2 भाई जख्मी
एक अन्य घटना में बैतुल जिले के कुमुदंरा निवासी शिवम शिवदास बेले व उसका भाई दोनों दुपहिया से जा रहे थे. इस समय पलसोना फाटे पर कार क्रमांक एमएच 28-एएन-2936 के चालक ने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए शिवम की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों भाई जख्मी हो गए. शिवम की शिकायत पर बेनोडा पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button