अमरावती

शहर में लग रहा गंदगी का अंबार

नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में

  • प्रहार जनशक्ति पक्ष ने निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २७ – कोरोना काल में शहर की साफसफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए, मगर यहां विपरित स्थिति दिखाई दे रही है. शहर के हर क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा है, जिसके चलते शहरवासियों का स्वास्थ्य खतरे में दिखाई दे रहा है. इस बात को देखते हुए तत्काल शहर की साफसफाई पर स्थायी कदम उठाया जाए, इस मांग को लेकर प्रहार सेवक रोशन देशमुख के नेतृत्व में निगमायुक्त प्रशांत रोडे को ज्ञापन सौंपा. प्रहार जनशक्ति पक्ष की ओर से निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालियां गंदगी से लबालब भरी हुई है. कई दिनों तक कचरा पडा रहता है. नियमित उठाने की ओर ध्यान नहीं दिया जाता. कचरा जमा करने वाली गाडी नियमित तौर पर नहीं आती है. आवारा मवेशी शहरभर में खुले रुप से घुम रहे है. जिसके कारण कई सडक दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है. जिससे नागरिकों में भय का वातावरण दिखाई दें रहा है. कई जगहों पर आवारा कुत्ते सामुहिक झुंड में मोटरसाइकिल चालकों पर हमला करते है, जिससे लोगों में डर बना हुआ है. फिलहाल महामारी काल में शहर की साफसफाई पर ध्यान दिया जाना चाहिए था, मगर दुख की बात यह है कि इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अगर वक्त रहते इन समस्याओं पर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो जनता के साथ तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय प्रहार जनशक्ति पक्ष के प्रहार सेवक रोशन देशमुख, राहुल पाटिल, मंगेश कविटकर, धिरज सोनी, मुकेश धुंडियाल, मनोज शर्मा, विनायक मंजलवार, विजय ठाकरे, जुगलकिशोर राठी, दिलीप श्रीवास, अरविंद डबरे, अमित वानखडे, सुनील राउत, राजेश कडू, तेजश चौधरी, शरद जोशी समेत अन्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Nivedan-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button