अमरावती

चंद पलों की बारिश ने खोली मंडी व्यवस्थापन की पोल

मंडी यार्ड में रखा अनाज भीगा

अमरावती/दि.25- आज दोपहर 3 बजे के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन होकर कुछ देर तक बारिश की फुहारे बरसी. तेज धूप व गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश ने थोडी देर के लिए राहत तो पहुंचाई लेकिन चंद पालों के इस बारिश ने मंडी प्रशासन की पोल खोलकर रख दी. मंडी के यार्ड में रखा अनाज भीग गया. मंडी प्रशासन द्बारा किसानों का माल बारिश में भिगने से बचाने के लिए प्रबंध करने के दावे किये जाते है. लेकिन हर बार मंडी प्रशासन अपने दावों पर नाकाम नजर आता है. आज पहली बारिश ने मंडी प्रशासन को फिर एक बार आयना दिखाया. मंडी में जगह-जगह बारिश का पानी जमा हुआ देखा गया.

Back to top button