अमरावतीमुख्य समाचार

गुल्हाने बंधु किराना शॉप में लगी भीषण आग

भाजीबाजार की घटना, 8 लाख का माल जलकर खाक

* देर रात के समय परिसरवासियों ने ही आग पर पाया काबू
अमरावती/ दि.25- खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के भाजीबाजार परिसर स्थित गुल्हाने बंधु नामक किराना शॉप में देर रात 2 बजे अचानक शार्टसर्कीट की वजह से अचानक भीषण आग लगी. कॉम्प्लेक्स के मालिक और परिसरवासियों ने बोअरवेल की सहायता से कडी मेहनत के साथ जैेसे-तैसे आग पर काबु पाया. फिर भी दुकान का पूरा माल जलकर खाक हो गया. इस आग में संचालक निलेश गुल्हाने को करीब 7 से 8 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार गुल्हाने बंधु किराना शॉप के संचालक निलेश गुल्हाने रोजाना की तरह रात की समय अपनी दुकान बंद कर घर चले गए. रात 2 बजे कॉम्प्लेक्स के मालिक दम्मानी जो कि, कॉम्प्लेक्स में उपर ही रहते है. उन्हें जोरों से दो धमाकों की आवाज आयी. नींद से उठकर उन्होंने देखा. नीचेे किराना दुकान से धुआ उठ रहा था. तब वे चिखपुकार करते हुए नीचे उतरे. तब तक आसपडोस के लोग इकट्ठा हुए. इस समय तक आग ने रौद्ररुप धारण किया था. जैसे-तैेसेे दुकान का शटर खोलकर परिसर में स्थित बोअरवेल की सहायता से सभी ने आग बुझाने का काम शुुरु किया. काफी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया गया. मगर इस आग मेें करीब 2 लाख रुपए कीमत का फर्निचर, 2 वजन काटे, सीसीटीवी स्क्रीन, सीसीटीवी कैमेरे, डीवीडी, अनाज, तेल, किराना, पंखे, दुकान की पीओपी ऐसे करीब 7 से 8 लाख रुपयों का माल जलकर खाक हो गया. विस्फोट को देखते हुए दुकान में शार्टसर्कीट होने से आग लगने का अनुमान लगाया गया है.

Related Articles

Back to top button