धारणी/ दि. 10- धारणी तहसील के भुलोरी गांव में मवेशियों की दो गूटों में भीषण आग लगी. घटना की जानकारी मिलते ही धारणी का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा. कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. तीन वर्ष पहले भी इसी भुलोरी गांव में इसी तरह की आग की घटना घटी थी. जिसे यहां के लोग अब तक नहीं भूल पाए.
जानकारी के अनुसार धारणी मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर भुलोरी गांव में कल मंगलवार की शाम 5 बजे मवेशियों के दो गोठो में आग की लपटे उठती हुई दिखाई दी. नागरिकों ने तत्काल गोठे से सटे घरों को खाली कर दिया. धारणी के दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. तत्काल दमकल दल मौके पर पहुंचा. कडी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने से बडी अनहोनी टली. बता दे कि भुलोरी गांव में तीन वर्ष पूर्व शार्टसर्किट के कारण भीषण आग लगी थी. जिसमें 55 घर जलकर खाक हो गए थे. आग पीडित परिवारों को बेघर होना पडा था.