अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तीन दिन पहले हुए झगडे ने ले ली गोंडी मोडक की जान

बॉडी ऑफेन्स मामलो में टॉप पर था गोंडी

* 20 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है गोंडी के खिलाफ
* हत्यारों की अब भी तलाश जारी, साथीदार मिला चोर माहुली में
अमरावती /दि. 5- गत रोज स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वडाली परिसर में दिव्य सदन के पास 5 से 6 अज्ञात लोगों द्वारा धारदार हथियारों से लैस होकर किए गए हमले में मारे गए ऋषिकेश उर्फ गोंडी मोडक को लेकर अब यह जानकारी सामने आई है कि, गोंडी मोडक का क्रिमिनल रिकॉर्ड ही उसकी जान के लिए भारी पड गया और तीन दिन पहले एक झगडे की खुन्नस निकालने के लिए गोंडी मोडक पर जानलेवा हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया गया. साथ ही यह जानकारी भी सामने आई कि, मारपीट व झगडा फसाद जैसे बॉली ऑफेन्स वाले अपराधिक मामलो में खुद गोंडी मोडक एक टॉप मोस्ट अपराधि था और उसके खिलाफ 20 अधिक अपराधिक मामले दर्ज है.
बाता दें कि, गत रोज जिस समय गोंडी मोडक पर 5 से 6 अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया तब उसके साथ उसका एक दस्त भी था. जो हमले की वारदात के घटित होते ही मौके से फरार हो गया. गोंडी मोडक के साथिदार को फ्रेजरपुरा पुलिस ने चोर माहुली गांव से खोज निकाला है. जिसने गोंडी मोडोक की पूरे जानकारी देने के साथ ही हमले व हत्या की वारदात को लेकर भी पूरी हकिकत बयान की है. इस जरिए पता चला है कि, तीन दिन पहले गोंडी मोडक दिव्य सदन के पीछे स्थित परिसर में शराब पीने के लिए गया था और जब उसके द्वारा शराब पीने हेतु पानी मांगे जाने पर परिसर में रहनेवाले लोगों ने उसे पानी नहीं दिया तो गोंडी मोडक ने चाकू निकालकर परिसर वासियों को धमकाते हुए जबरदस्त गालीगलौच की. जिसकी खुन्नस को मन में रखते हुए गत रोज इसी परिसर में रहनेवाले विजय भोसले, अतुल भोसले व अरियान पवार ने अपने अन्य दो-तीन साथिदारों के साथ मिलकर गोंडी मोडक को घेर लिया तथा उस पर जानलेवा हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया.
इस जानकारी के सामने आते ही अब फ्रेजरपुरा पुलिस ने विजय भोसले, अतुल भोले व अरियान पवार सहित हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी है.

Back to top button