अमरावती

बेफिक्रों से 58 हजार का जुर्माना वसूल

मास्क न इस्तेमाल करने वाले 34 तथा 16 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

अमरावती/दि.8 – कोविड की त्रीसूत्री नियमों को पालन न करने वालों के खिलाफ मनपा ने धडक कार्रवाई की मुहित शुरु की है. रविवार को इस मुहिम के दौरान मास्क न लगाने वाले 34 तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले 16 प्रतिष्ठानों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है. उनकी ओर से एक ही दिन 58 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है. इसके लिए शहरभर विविध दल कार्यरत है.
राजकमल चौक परिसर में राज्य कर निरीक्षक सागर मोटघरे, पुलिस सिपाही स्वेता गुलालकरी के नेतृत्व वाले दल ने मुंह पर मास्क न लगाने वालें 6 लोगों से 3 हजार रुपए जुर्माना वसूला. इस मुहिम में स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद टांक, इमरान खान, कलोसे आदि का भी सहभाग था. साथ ही पंचवटी चौक पर मास्क न इस्तेमाल करने वाले एक नागरिक से व व्यापारी प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेसिंग का इस्तेमाल न करने वाले एक व्यापारी को 3 हजार रुपए इस तरह 3500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया. कॉटन मार्केट परिसर में मास्क न लगाने वाले एक नागरिक से तथा सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन करने के मामले में एक आस्थापना को इस तरह कुल 3 हजार 500 रुपए का जुर्माना ठोका गया. गाडगे नगर समाधि मंदिर परिसर में मास्क न इस्तेमाल करने वाले एक तथा सामाजिक दूरी न रखने वाले 6 आस्थापनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. उनकी ओर से 18 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इस मुहिम में जोन 1 के स्वास्थ्य निरीक्षक रोहित हडाले, आदेश वानखडे, अनिल गोहर, सचिन हानेगांवकर के दल ने यह कार्रवाई की. इसके साथ ही नगर रचनाकार रणजितसिंग तनपुरे व पुलिस कर्मचारी सुधीर कवाडे इस दल ने एक नागरिक से 500 रुपये जुर्माना वसूल किया है. दस्तुर नगर परिसर में मुंह पर मास्क न लगाने के मामले में 9 लोगों से 4 हजार 500 रुपए और सामाजिक दूरी न रखने वालों के खिलाफ 7 हजार 500 रुपए जुर्माना लगाया गया तथा दस्तुर नगर चौक, पुराना बायपास परिसर में सहायक आयुक्त प्रफुल्ल शेलके व पुलिस कमर्र्चारी राहुल टवलारकर के दल ने सोशल डिस्टेसिंग न रखने, मास्क न लगाने, रास्ते पर थुंकना आदि बाबत कार्रवाई की है. मास्क न लगाने वालों के खिलाफ एक व्यक्ति 500 का जुर्माना वसूला गया. इस मुहिम में स्वास्थ्य निरीक्षक हडाले, आशिष सहारे आदि उपस्थित थे. मध्य जोन नंबर 2 अंतर्गत इर्विन चौक, गांधी चौक, जवाहर रोड, राजापेठ आदि जगह मास्क का इस्तेमाल न करने बाबत कुल 6 लोगों के खिलाफ 3 हजार रुपए, सोशल डिस्टेन्स न रखने बाबत 3 आस्थापना के खिलाफ 9 हजार रुपए इस तरह कुल 12 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इस समय स्वास्थ्य निरीक्षक बुरे, राज्य विक्रीकर विभाग के ठाकुर सिंगनाथ आदि का समावेश है तथा जोन नंबर 5 भाजीबाजार अंतर्गत मास्क का इस्तेमाल न करने वाले 9 लोगों से 4 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

Related Articles

Back to top button