अमरावती/दि.२४ – कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ रहा है. उससे सावधानी बरतने के लिए बार-बार आह्वान किया जा रहा है. इसके बाद भी बेफिक्र होकर लापरवाही के साथ बगैर मास्क के ही घूमने वालों के खिलाफ मनपा ने अभियान छेडकर कार्रवाई करते हुए करीब १० हजार ५०० रुपए जुर्माना वसूल किया. सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेन्स न रखने, खूले में थुकने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई और शहर यातायात पुलिस विभाग ने इर्विन चौक परिसर में गांधीगिरी करते हुए बगैर मास्क लगाये घूमने वाले वालन चालकों को मास्क वितरित किया.
मनपा के स्वास्थ्य अधिक्षक अरुण तिजारे, तहसीलदार भोसले की उपस्थिति में इर्विन चौक, सुपर अस्पताल, जिलाधिकारी कार्यालय, कामगार कल्याण, भूमि अभिलेख, प्रादेशिक कार्यालय परिसर में अभियान चलाकर बगैर मास्क घूमते पाये जाने पर ३५ लोगों से प्रति ३०० रुपए के अनुसार १० हजार ५०० रुपए जुर्माना वसूल किया. इस अभियान में वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक वी.एस.बुरे, स्वास्थ्य निरीक्षक वी.डी.जेधे, ए.के.गोहर, रोहित हडाले, सुमित वानखडे, सैयद हक, मनीष नकवाल, अविनाश फुके, सचिन हनेगांवकर, झोन क्रमांक १, २, ५ के स्वास्थ्य निरीक्षक शामिल हुए थे.
नियमों को उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वास्थ्य निरीक्षक बीटप्युन, निरीक्षक की नियुक्ति जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नियमों पर अमल किया जा रहा है. स्वास्थ्य अधिकारी(स्वच्छता) डॉ.सीमा नैताम के निर्देश व स्वास्थ्य अधिक्षक अरुण तिजारे की पहल पर पूर्व झोन क्रमांक ३, हमालपुरा अंतर्गत दस्तूर नगर पुराना बायपास से फर्शी स्टॉप तक अभियान चलाकर ४ नागरिकों से ३०० के हिसाब से १ हजार २०० रुपए जुर्माना वसूल किया गया. दुकानदार, चिल्लर व्यवसायी को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेन्स के बारे में सूचनाएं दी गई. इस अभियान में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ्य निरीक्षक दिपक सांगले, एस.डी.चोरपगार, शैलेश डोंगरे, पंकज तट्टे, आशिष सहारे, सुमेध मेश्राम शामिल हुए. जबकि इर्विन चौक पर मास्क वितरित करने का अभियान चलाते समय पुलिस कर्मचारी खूद ही बगैर मास्के के दिखाई दिये.